नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
नोएडा के सेक्टर-31 ए-ब्लॉक में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया, जिसमें एक 4 वर्षीय बच्चे की रिवर्सिंग कार के नीचे कुचलकर मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है और वाहन जब्त कर लिया गया है। सेक्टर-20 थाने में बच्चे के पिता आशीष की शिकायत पर आईपीसी की धारा 304A (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच जारी है।
पुलिस के अनुसार, हादसा बुधवार रात करीब 9 बजे सेक्टर-31 ए-ब्लॉक में हुआ। बच्चा घर के पास सड़क पर खेल रहा था, तभी सेक्टर 36 निवासी कार चालक जयंत शर्मा ने बिना पीछे देखे वाहन को रिवर्स किया। बच्चा कार के पीछे से गुजर रहा था, जब वह चपेट में आ गया। टक्कर इतनी तेज थी कि बच्चे को गंभीर चोटें आईं। परिजनों ने उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सेक्टर-20 थाना प्रभारी डीपी शुक्ला ने बताया, “चालक जयंत शर्मा अपनी कार रिवर्स कर रहे थे, जब बच्चा पीछे से गुजर गया। हमने चालक को हिरासत में ले लिया है और वाहन जब्त कर लिया गया है। घटनास्थल पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, ताकि लापरवाही का स्तर तय किया जा सके।”
![]()
