नोएडा की राखी शर्मा को कानपुर में मिला ‘बढ़ते कदम अवॉर्ड’ – होम बेकर की सफलता की प्रेरणादायक कहानी

कानपुर/ नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
नोएडा की रहने वाली होम बेकर राखी शर्मा ने कानपुर में आयोजित ‘बढ़ते कदम अवॉर्ड – सीजन 3’ में होम बेकर कैटेगरी में शानदार जीत हासिल की। पूरे भारत से आए 350 प्रतिभागियों में से चुनी गईं राखी ने न केवल ट्रॉफी, मेडल और सर्टिफिकेट जीता, बल्कि यह सम्मान उनके जुनून और मेहनत की मिसाल बन गया।सेक्टर-34, नोएडा की राखी शर्मा एक साधारण गृहिणी से प्रोफेशनल होम बेकर बनने की यात्रा की जीती-जागती मिसाल हैं। घरेलू किचन से शुरू हुई उनकी बेकिंग की दुनिया ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई। राखी कहती हैं, “यह अवॉर्ड मेरे लिए सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि आगे बढ़ने की प्रेरणा है। मैं और सीखूंगी, ग्रो करूंगी और पैशन के साथ नई क्रिएशन्स बनाती रहूंगी।”
कार्यक्रम का आयोजन सेलिब्रिटी शेफ कविता सिंह और उनकी टीम द्वारा कविता मास्टर कुकरी क्लासेस एंड कंसल्टेंसी कंपनी के तहत किया गया। कानपुर के होटल विजय इंटरकॉन्टिनेंटल में आयोजित इस भव्य इवेंट में बेहतरीन आतिथ्य और व्यवस्थाओं ने सभी को प्रभावित किया।
राखी को स्पॉन्सर्स की ओर से अप्रन (एसपी यूनिफॉर्म्स) और गिफ्ट हैम्पर्स भी मिले।हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए राखी ने सभी स्पॉन्सर्स – कैच फूड्स, सलोनी ऑयल, मधुसूदन, एसपी यूनिफॉर्म्स, मैजिक कलर्स, बेकर्सविले इंडिया प्रा. लि., एफईबी, बिग एफएम 92.7 और नंदी – का धन्यवाद किया।राखी की यह सफलता हर उस व्यक्ति के लिए मोटिवेशन है जो घर से शुरू करके बड़े सपने देखता है। उनका मानना है कि लगन और डेडिकेशन से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *