गौतमबुद्ध नगर : जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न

गौतमबुद्धनगर,(नोएडा खबर डॉट कॉम)
मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई। अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार, जिला कृषि अधिकारी विवेक दुबे, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि अक्टूबर में यूरिया 5227 मीट्रिक टन, डीएपी 2839 मीट्रिक टन, एनपीके 714 मीट्रिक टन, एमओपी 237 मीट्रिक टन तथा एसएसपी 205 मीट्रिक टन उपलब्ध कराया गया।
वितरण जोतबही के अनुसार सहकारी समितियों एवं निजी विक्रेताओं से हो रहा है। सहकारिता विभाग 226 रुपये में महासदस्यता अभियान चला रहा है, सदस्यों को उर्वरक में प्राथमिकता मिलेगी। रबी सीजन के लिए 53,127 हेक्टेयर क्षेत्र लक्ष्य है, 26,341 कुंतल बीज के सापेक्ष 24,087 कुंतल उपलब्ध। किसान राजकीय कृषि बीज भंडार से अनुदान पर गेहूं, सरसों, चना, मटर, मसूर के बीज प्राप्त कर सकते हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *