नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
जर्मनी से स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत नोएडा आए 15 वर्षीय छात्र को गुरुवार रात अचानक बाएं अंडकोष में असहनीय दर्द हुआ। अभिभावक तुरंत उन्हें कैलाश अस्पताल के इमरजेंसी विभाग लेकर पहुंचे, जहां त्वरित जांच से पता चला कि अंडकोष में रक्त संचार पूरी तरह रुक गया था।
कलर डॉपलर अल्ट्रासाउंड से स्थिति की पुष्टि होते ही यूरोलॉजिस्ट डॉ. प्रतीक महेश्वरी ने फौरन ऑपरेशन की सलाह दी। छात्र को तत्काल ऑपरेशन थिएटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने कड़ी मेहनत से अंडकोष में रक्त संचार बहाल कर दिया और इसे सही स्थान पर फिक्स कर दिया। अंडकोष काला-नीला पड़ चुका था, लेकिन समय पर हस्तक्षेप से इसे बचा लिया गया।
कैलाश हॉस्पिटल के वरिष्ठ प्रबंधक वी बी जोशी ने बताया कि वर्तमान में छात्र पूरी तरह स्वस्थ हैं और डॉक्टरों की देखरेख में अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं।डॉ. प्रतीक महेश्वरी ने बताया, “ऐसे मामलों में मरीज को 3 से 6 घंटे के अंदर अस्पताल पहुंचना जरूरी है। देरी से अंडकोष हमेशा के लिए खराब हो सकता है। कोई भी व्यक्ति ऐसी समस्या महसूस करे तो तुरंत चिकित्सा सहायता लें।”
विदेशी छात्र के अभिभावकों ने कैलाश अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ की भरपूर प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “इस गंभीर मुसीबत से हमारे बच्चे की जान बचाने के लिए अस्पताल को दिल से धन्यवाद।”
![]()
