नोएडा के आरटीआई एक्टिविस्ट अमित गुप्ता के सवालों से खुलासा: दिल्ली-एनसीआर में हवा साफ करने के लिए हो रहे हैं गम्भीर प्रयास
ग्रेटर नोएडा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 25 हजार के इनामी बदमाश दानिश के साथ मुठभेड़, पैर में गोली लगी
कांग्रेस नेता धीरेंद्र प्रताप ने हर की पैड़ी हरिद्वार में अंकिता भंडारी की याद में किया दीपदान; उत्तराखंड बंद की सफलता पर जनता का आभार
गौतमबुद्ध नगर: आम आदमी पार्टी ने किया प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ मोदी सरकार की चुप्पी पर सवाल
दिल्ली: एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सिग्नलिंग केबल चोरी से ट्रेनें प्रभावित, यशोभूमि से न्यू दिल्ली तक सीमित गति से चल रही सेवाएं

सैंथली दोहरे हत्याकांड: थानाध्यक्ष सुमनेश कुमार लाइन हाजिर, 4 दरोगा-2 सिपाही निलंबित; कोर्ट हंगामे के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप

ग्रेटर नोएडा,(नोएडा खबर डॉट कॉम)
जारचा थाना क्षेत्र के सैंथली गांव में दिवाली के दिन हुई दोहरी हत्या की जांच में कथित लापरवाही और अलीगढ़ कोर्ट में आरोपी गिरफ्तारी के दौरान हुए हंगामे के बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। जारचा थानाध्यक्ष सुमनेश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है, जबकि चार दरोगा और दो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।निलंबित पुलिसकर्मियों के नाम हैं:

  • दरोगा शिवम प्रधान
  • दरोगा प्रिंस यादव
  • दरोगा ललित गंगवार
  • दरोगा भरत कुमार
  • सिपाही गौरव
  • सिपाही सोहनवीर

20 अक्टूबर की घटना: नाली विवाद में दो की हत्या20 अक्टूबर को सैंथली गांव में नाली के पानी को लेकर चले विवाद के दौरान पंचायत में अचानक फायरिंग हुई। इसमें सीआईएसएफ के रिटायर्ड दरोगा अजय पाल भाटी (55) और उनके भतीजे दीपांशु भाटी (21) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अजयपाल का 8 वर्षीय बेटा समेत दो अन्य लोग घायल हुए थे।मुकदमे में नामजद आरोपी:

  • प्रिंस भाटी (सैंथली) – बुलंदशहर कोर्ट में सरेंडर
  • गैंगस्टर मनोज नागर (सादुल्लापुर) – गाजियाबाद कोर्ट में सरेंडर
  • बॉबी तोंगड़ उर्फ पहलवान (आनंदपुर) – अलीगढ़ कोर्ट में सरेंडर
  • सचिन गुर्जर – कोर्ट परिसर से गिरफ्तार, तमंचा बरामद
  • निखिल बहरेला – पहले ही जेल
  • जितेंद्र भाटी व अन्य – फरार

अलीगढ़ कोर्ट में हंगामा, पुलिस-वकील भिड़ेपिछले दिनों अलीगढ़ कोर्ट परिसर में सचिन गुर्जर को घेरकर पकड़ने पहुंची जारचा पुलिस और वकीलों के बीच जमकर खींचतान हुई। बॉबी तोंगड़ ने कोर्ट के अंदर सरेंडर किया, जबकि सचिन को बाहर से दबोचा गया। उसके पास से .315 बोर का तमंचा और खोखा कारतूस बरामद हुआ। हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।परिजनों का धरना, पुलिस पर लापरवाही का आरोपहत्या के बाद परिजनों ने जारचा चौकी और सूरजपुर पुलिस मुख्यालय पर धरना दिया था। आरोप था कि पुलिस ने शुरुआती जांच में ढिलाई बरती और आरोपी खुलेआम घूमते रहे। पुलिस आयुक्त के आश्वासन के बावजूद कार्रवाई में देरी से आक्रोश बढ़ा। अब थानाध्यक्ष सुमनेश कुमार की लाइन हाजिरी और 6 पुलिसकर्मियों का निलंबन इसी दबाव का परिणाम है।चार टीमें तलाश में जुटीपुलिस ने चार विशेष टीमें गठित की हैं जो फरार जितेंद्र भाटी और अन्य आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हैं।

डीसीपी ग्रेटर नोएडा शाद मियां खान ने कहा:

“लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की गई है। अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। न्याय सुनिश्चित होगा।”

यह मामला पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है। ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश का माहौल है।(नोट: यह समाचार आधिकारिक सूचनाओं और उपलब्ध तथ्यों पर आधारित है। आगे की अपडेट के लिए स्थानीय पुलिस से संपर्क करें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *