नोएडा: सेक्टर-105 RWA और यथार्थ अस्पताल की अनोखी पहल: मुफ्त डायबिटीज स्क्रीनिंग कैंप में 100+ निवासियों की जांच

– डॉ. पल्लव मिश्रा ने दिए जीवनशैली बदलाव के गुर
नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
सेक्टर-105 की RWA के आग्रह पर यथार्थ अस्पताल (सेक्टर-110) ने सोसाइटी परिसर में विशेष हेल्थ टॉक, फ्री डायबिटीज स्क्रीनिंग कैंप और ब्लड टेस्ट का सफल आयोजन किया। कैंप में 100 से अधिक निवासियों ने ब्लड शुगर टेस्ट कराया और डायबिटीज की रोकथाम पर विशेषज्ञ सलाह ली।
मुख्य अतिथि:डॉ. पल्लव मिश्रा
वरिष्ठ सलाहकार – आंतरिक चिकित्सा (Senior Consultant – Internal Medicine)
यथार्थ अस्पताल, नोएडा
डॉ. मिश्रा ने बताए डायबिटीज के ‘गुप्त संकेत’:

  • थकान, बार-बार पेशाब, धुंधला दिखना
  • शुरुआती पहचान से 80% तक नियंत्रण संभव
  • रोज़ 30 मिनट टहलना, मीठा कम करना, फाइबर युक्त भोजन
  • छोटे बदलाव → बड़ा असर!

RWA अध्यक्ष दिव्य कृष्णात्रेय ने फूलों का बुके देकर डॉ. मिश्रा का स्वागत किया। निवासियों ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच डॉक्टर की सरल भाषा और व्यावहारिक सलाह की खूब प्रशंसा की।

अध्यक्ष दिव्य कृष्णात्रेय ने कहा:
“हमारी RWA का लक्ष्य है — हर घर स्वस्थ रहे। यथार्थ अस्पताल का यह सहयोग काबिल-ए-तारीफ है। जल्द ही दिल की जांच और आंखों का कैंप भी आयोजित करेंगे।”

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *