नोएडा पंजाबी समाज ने किया नगर कीर्तन का स्वागत

नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)

नोएडा पंजाबी समाज परिवार द्वारा सेक्टर-92, ओमेक्स फॉरेस्ट में रविवार को नगर कीर्तन का श्रद्धापूर्वक स्वागत किया गया। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के अवसर पर यह नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब, सेक्टर 136 से शुरू होकर नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में आध्यात्मिक वातावरण का प्रसार करता हुआ यहां पहुंचा।

नोएडा पंजाबी समाज के सदस्यों ने प्रेम, श्रद्धा और उत्साह के साथ संगत का स्वागत किया। समुदाय के सदस्यों ने सेवा स्वरूप संगत के लिए लंगर प्रसाद का वितरण किया। इसके साथ ही ओमेक्स चौक पर यशोदा मैडिसिटी हॉस्पिटल के सहयोग से एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी आयोजित किया गया, जहाँ अनेक लोगों ने स्वास्थ्य परामर्श का लाभ लिया।

अध्यक्ष राजीव अजमानी ने नोएडा पंजाबी समाज की तरफ़ से इस पावन आयोजन में सहयोग देने वाले सभी संगत, सेवादारों, निवासियों और विशेष रूप से कार्यक्रम संयोजक हरजीत सिंह साहनी एवं तेजपाल सिंह अरोड़ा का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर नोएडा पंजाबी समाज के संयोजक विपिन मल्हन, अध्यक्ष राजीव अजमानी, महासचिव रणधीर सिंह, कोषाध्यक्ष सुश्री नीरू शर्मा, कार्यक्रम संयोजक हरजीत सिंह साहनी, कार्यक्रम संयोजक तेजपाल सिंह अरोड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूरज वर्मा, उपाध्यक्ष राहुल नय्यर, सचिव भूपेंद्र सिंह, संयुक्त कोषाध्यक्ष रोहित ढींगरा, संयुक्त सचिव प्रीतपाल सबरवाल, अजय भूटानी, संयुक्त सचिव परमजीत सिंह बमराह, संयुक्त सचिव इंदर मोहन कुमार, संयुक्त सचिव गिरीश नारंग, महेंद्र पाल सिंह, कार्यकारिणी सदस्य अशोक खन्ना एवं पारस उप्पल सहित समाज के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *