नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
सोमवार शाम सेक्टर-29 स्थित कार्यालय में फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) के सर्किल 1 से 5 की आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों और नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में नोएडा प्राधिकरण की ओर से ओएसडी महेंद्र प्रसाद, डीजीएम विजय रावल, सभी सर्किलों के वरिष्ठ प्रबंधक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने पूर्व में आरडब्ल्यूए के साथ हुई बैठकों में लिए गए निर्णयों एवं उन पर की गई कार्यवाही की विस्तृत जानकारी दी तथा नई शिकायतों और समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने नोएडा प्राधिकरण द्वारा लंबित कार्यों पर की जा रही त्वरित कार्रवाई पर संतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों का धन्यवाद दिया और शेष कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का अनुरोध किया।
फोनरवा महासचिव के.के. जैन ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम. से विशेष अनुरोध किया कि सर्किल 6 से 10 तक की आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के साथ भी शीघ्र ही इसी तरह की बैठक आयोजित की जाए ताकि इन सर्किलों के अंतर्गत आने वाले सेक्टरों के लंबित मुद्दों पर भी निर्णयों की जानकारी मिल सके और कार्यवाही शुरू हो सके।
ओएसडी महेंद्र प्रसाद ने सेक्टर 19, 27, 30, 3, 36, 28, 29, 37, 17, 20, 26, 62, 63ए, 22, 23, 33, 34, 52, 53, 55, 56, 61, 66, 70, 71 आदि सेक्टरों में आंतरिक सड़कों की रिसरफेसिंग, बाउंड्री वॉल की मरम्मत, मार्केट का सौंदर्यकरण, फुटपाथ एवं रेलिंग, कटीली फेंसिंग, नालियों के ढक्कन, क्षतिग्रस्त टाइल्स की मरम्मत तथा अवैध अतिक्रमण हटाने जैसे कार्यों का विस्तृत ब्यौरा दिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी सड़कों के गड्ढे शीघ्र भर दिए जाएंगे, कई सेक्टरों में फरवरी महीने तक रिसरफेसिंग का काम पूरा कर लिया जाएगा तथा अन्य लंबित कार्यों पर भी तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में फोनरवा के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे इनमे
अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, महासचिव के.के. जैन, कोषाध्यक्ष पवन यादव, विजय कुमार भाटी, अशोक शर्मा, प्रदीप वोहरा, लाटसाहब लोहिया एडवोकेट, संजय चौहान, उमाशंकर शर्मा, जी.सी. शर्मा, कोसिंदर यादव, राजेश सिंह, डॉ. तरसेम चंद, रामपाल भाटी, सुभाष भाटी, अनीता जोशी, डॉ. दिनेश कुमार शर्मा, मूलचंद गुप्ता, अरुणेंद्र सिंह राणा, वी.के. कपूर, गोपाल शर्मा, श्रीमती कविता जमिल, तिलक राज, दयानंद सिंह, सुमित कुमार, महिपाल सिंह, राजीव चौधरी, संदीप सेनी, आर.सी. गुप्ता, लक्ष्मी नारायण, एम.ए. खान, ब्रिगेडियर वी.के. भट्ट, श्रीमती अनीता सिंह, श्रीमती अनीता, प्रवीन सिंह, जयपाल सिंह तथा राजेश जैन।
बैठक में उपस्थित सभी आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने नोएडा प्राधिकरण के सकारात्मक रुख और तेजी से कार्यवाही के लिए अधिकारियों को धन्यवाद दिया।
![]()
