गौतमबुद्ध नगर, 24 मार्च।
गौतमबुद्ध नगर के समाजसेवी पीताम्बर शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कहा है कि गौतमबुद्ध नगर के निजी अस्पतालों में प्रधानमंत्री द्वारा घोषित आयुष्मान योजना से मुफ्त इलाज करने से इंकार कर दिया है।इस योजना में 70 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों का मुफ्त ईलाज होना है। इसी के आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे है। अब निजी अस्पताल इस योजना का मजाक बना रहे हैं।
पीताम्बर शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जानकारी दी है कि मेरे पास कितने लोगों ने व्यक्तिगत रूप से तथा दुरभाष पर सूचना दी है कि जनपद गौतमबुद्धनगर उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा व नोएडा में स्थित बड़े-बड़े अस्पताल 70 वर्ष से अधिक के वरिष्ट नागरिको का मुफ्त ईलाज करने से मना कर देते है। मजबूरन लोगों को निजी खर्च पर ईलाज कराना पड़ता है।
इस तरह प्रधानमन्त्री की घोषित मुफ्त ईलाज योजना का मजाक उड़ाया जा रहा है मैंने स्वंय भी कई बड़े-बड़े निजी अस्पतालों में जाकर भी देखा है लेकिन उन अस्पतालों के निदेशक / इन्चार्ज साफ मना कर देते है, हमारे जिले में निजी अस्पतालों की बाढ़ सी आ गयी है. खुली लूट मचा रखी है।
गुप्त क्या कोई जांच एजेंसी है जो इनकी जांच करको रोक लगाने का काम करें. आप किसी भी एजेन्सी से मुफ्त जांच करायें और निजी अस्पतालों को निर्देशित करें की वो सरकार के आदेशों के पालन में 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगो का आयुष्मान कार्ड से मुफ्त ईलाज करें।