खास खबर: कपड़ा उद्योग के लिए देश मे 7 पीएम मित्र पार्क को मिली मंजूरी

नई दिल्ली, 24 मार्च।

कपड़ा उद्योग की संपूर्ण मूल्य-श्रृंखला के लिए एकीकृत व्यापक आधुनिक औद्योगिक अवसंरचना विकसित करने के लिए सरकार ने 2021-22 से 2027-28 की अवधि के लिए 4,445 करोड़ रुपये के योजना परिव्यय से ग्रीनफील्ड(नवीन)/ब्राउनफील्ड(पुनर्विकसित) स्थलों पर सात पीएम मेगा एकीकृत वस्त्र क्षेत्र और परिधान (पीएम मित्र) पार्क स्थापित करने को मंजूरी दी है। सरकार ने पीएम मित्र पार्क स्थापित करने के लिए 7 स्थलों को अंतिम रूप दिया है जिनका विवरण निम्नानुसार है:

क्रम सं. कार्यस्थल का नाम संवर्ग
1 विरुधनगर, तमिलनाडु ग्रीनफील्ड
2 नवसारी, गुजरात ग्रीनफील्ड
3 कलबुर्गी, कर्नाटक ग्रीनफील्ड
4 धार, मध्य प्रदेश ग्रीनफील्ड
5 लखनऊ, उत्तर प्रदेश ग्रीनफील्ड
6 वारंगल, तेलंगाना ब्राउनफील्ड
7 अमरावती, महाराष्ट्र ब्राउनफील्ड

इन पार्कों की स्थापना का काम पूरा हो पर प्रत्येक पीएम मित्र पार्क वस्त्र मूल्य श्रृंखला के विभिन्न भागों में 3 लाख (प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष) रोजगार के अवसर उत्पन्न होने की संभावना है।

इस योजना के लिए संभावित निवेशकों द्वारा विभिन्न राज्यों के साथ अब तक 18,500 करोड़ रुपये के निवेश समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए हैं। सभी 5 ग्रीनफील्ड राज्यों में एसपीवी(विशेष प्रयोजन इकाई) का गठन किया गया है, जिसमें केन्द्र सरकार का योगदान 4 करोड़ 90 लाख रुपये प्रति पार्क और राज्य सरकारों का योगदान प्रति पार्क 5 करोड़ 10 लाख  रुपये है। महाराष्ट्र के अमरावती में पीएम मित्र पार्क में बुनियादी ढांचे के लिए 111 करोड़ रुपये का कार्य आदेश जारी किया गया है और वहां काम आरंभ हो गया है।

कपड़ा राज्य मंत्री श्री पबित्र मार्गेरिटा ने आज राज्य सभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *