जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि विधानसभा मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। 181 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सेवा समाप्ति के नोटिस देने का निर्देश डीएम ने दिए हैं।

- 5% से कम प्रगति वाले अधिकारियों को तुरंत 100% लक्ष्य पूरा करने के आदेश
- शून्य प्रतिशत प्रगति वालों का एक दिन का वेतन रोका जाएगा एवं विभागीय कार्रवाई होगी
- सरकारी काम में बाधा डालने वाले बीएलओ/सुपरवाइजर के खिलाफ FIR
- 181 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों (बीएलओ) को सेवा समाप्ति का नोटिस
- सभी सीडीपीओ को प्रतिकूल प्रविष्टि एवं विभागीय कार्रवाई
- 191 सहायक अध्यापक एवं 113 शिक्षामित्रों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के आदेश
- सभी ईआरओ/एईआरओ को अपने क्षेत्र के हर पोलिंग बूथ का भौतिक सत्यापन करने और बीएलओ की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा, “मतदाता सूची लोकतंत्र की नींव है। इस पवित्र कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी टीम भावना से पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से 100% लक्ष्य हासिल करें।”बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अतुल कुमार, एसडीएम सदर आशुतोष गुप्ता, एसडीएम दादरी अनुज नेहरा, एसडीएम जेवर अभय कुमार सिंह सहित सभी ईआरओ, एईआरओ, सुपरवाइजर एवं बीएलओ उपस्थित रहे।जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को भी चेताया कि उनके अधीनस्थ कर्मी यदि इस कार्य में सक्रिय नहीं हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
![]()
