गौतमबुद्धनगर: मतदाता सूची पुनरीक्षण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, 181 आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों को सेवा समाप्ति के नोटिस,शून्य प्रगति वाले अधिकारियों का वेतन रोका जाएगा, FIR की चेतावनी

नोएडा,(नोएडा खबर डॉट कॉम)
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि विधानसभा मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। 181 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सेवा समाप्ति के नोटिस देने का निर्देश डीएम ने दिए हैं।
शुक्रवार को पंचशील बालक इंटर कॉलेज नोएडा में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने शून्य प्रतिशत प्रगति वाले अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई, एक दिन का वेतन कटौती और सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों के विरुद्ध FIR दर्ज करने के सख्त निर्देश दिए।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 1 जनवरी 2026 को अर्हता तिथि मानते हुए चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक सभी बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित एवं एकत्र कर रहे हैं। इस कार्य की प्रगति बेहद धीमी पाई गई।
मुख्य निर्देश एवं कार्रवाई:

  • 5% से कम प्रगति वाले अधिकारियों को तुरंत 100% लक्ष्य पूरा करने के आदेश
  • शून्य प्रतिशत प्रगति वालों का एक दिन का वेतन रोका जाएगा एवं विभागीय कार्रवाई होगी
  • सरकारी काम में बाधा डालने वाले बीएलओ/सुपरवाइजर के खिलाफ FIR
  • 181 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों (बीएलओ) को सेवा समाप्ति का नोटिस
  • सभी सीडीपीओ को प्रतिकूल प्रविष्टि एवं विभागीय कार्रवाई
  • 191 सहायक अध्यापक एवं 113 शिक्षामित्रों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के आदेश
  • सभी ईआरओ/एईआरओ को अपने क्षेत्र के हर पोलिंग बूथ का भौतिक सत्यापन करने और बीएलओ की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश

जिलाधिकारी ने कहा, “मतदाता सूची लोकतंत्र की नींव है। इस पवित्र कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी टीम भावना से पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से 100% लक्ष्य हासिल करें।”बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अतुल कुमार, एसडीएम सदर आशुतोष गुप्ता, एसडीएम दादरी अनुज नेहरा, एसडीएम जेवर अभय कुमार सिंह सहित सभी ईआरओ, एईआरओ, सुपरवाइजर एवं बीएलओ उपस्थित रहे।जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को भी चेताया कि उनके अधीनस्थ कर्मी यदि इस कार्य में सक्रिय नहीं हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *