नोएडा की बिजली व्यवस्था पर PVVNL के नए MD रवीश गुप्ता ने फोनरवा से लिया सीधा फीडबैक, सुधार के लिए तुरंत दिए निर्देश

नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PVVNL) के नव-नियुक्त प्रबंध निदेशक रवीश गुप्ता ने शनिवार को सेक्टर-52 स्थित फोनरवा कार्यालय में फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) के साथ अपनी पहली औपचारिक बैठक की। बैठक में चीफ इंजीनियर संजय जैन सहित नोएडा के सभी एक्जीक्यूटिव इंजीनियर्स मौजूद रहे।
फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा ने MD रवीश गुप्ता को हाल के महीनों में नोएडा की बिजली व्यवस्था में आए सुधार के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि नोएडा विश्व स्तरीय शहर है और यहां बिजली आपूर्ति को पूरी तरह मौसम-प्रूफ बनाने के लिए अभी काफी काम बाकी है। खासकर बारिश, तेज गर्मी और आंधी के दौरान होने वाले पावर कट को शून्य करना प्राथमिकता होनी चाहिए।
फोनरवा की प्रमुख मांगें:

  • 15 नवंबर से लागू नई बिजली व्यवस्था की पूरी जानकारी के लिए सभी RWA के साथ SDO और जूनियर इंजीनियर्स की संयुक्त बैठक कराई जाए।
  • शहर की सभी 11 KV LT लाइनें जल्द से जल्द अंडरग्राउंड की जाएं।
  • ट्रांसफॉर्मर ओवरलोडिंग और केबल फॉल्ट की शिकायतों का त्वरित निस्तारण हो।

MD रवीश गुप्ता ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिएसभी बिंदुओं को ध्यान से सुनने के बाद PVVNL के MD रवीश गुप्ता ने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि फोनरवा द्वारा उठाए गए हर मुद्दे पर शीघ्र-से-शीघ्र कार्रवाई की जाए। उन्होंने आश्वासन दिया कि नोएडा को 24×7 निर्बाध और स्मार्ट बिजली आपूर्ति देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

चीफ इंजीनियर संजय जैन ने बताया कि बिजली के आधुनिकीकरण का काम तेज गति से चल रहा है, लेकिन वर्तमान में NGT के आदेशों के कारण कुछ क्षेत्रों में खुदाई पर रोक है। जैसे ही रोक हटेगी, सभी रुके हुए अंडरग्राउंडिंग और अन्य कार्य तुरंत शुरू कर दिए जाएंगे।
बैठक में फोनरवा की ओर से विजय भाटी, त्रिलोक शर्मा, दिनेश भाटी, देवेन्द्र चौहान, अशोक मिश्रा, जी.एच. सचदेवा, विरेन्द्र नेगी, कोसिंदर यादव, प्रदीप वोहरा, अशोक शर्मा, सुमित कुमार, भूषण शर्मा, देवेन्द्र यादव, राजेश सिंह, ह्रदेश गुप्ता सहित अनेक RWA पदाधिकारी उपस्थित रहे।
फोनरवा ने MD रवीश गुप्ता की त्वरित और सकारात्मक पहल की सराहना की। दोनों पक्षों ने मिलकर नोएडा को सचमुच “पावर कट फ्री” शहर बनाने का संकल्प लिया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *