नोएडा: फोनरवा के आगामी चुनाव में योगेंद्र शर्मा फिर अध्यक्ष और के.के. जैन महासचिव पद के उम्मीदवार घोषित

नोएडा,(नोएडा खबर डॉट कॉम)
फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) के आगामी चुनावों के लिए बुधवार को सेक्टर-45 स्थित फोनरवा कार्यालय में चयन समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में मौजूदा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा को एक बार फिर अध्यक्ष और के.के. जैन को महासचिव पद के लिए सर्वसम्मति से उम्मीदवार के रूप में चुना गया।

चयन समिति के अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने औपचारिक रूप से योगेंद्र शर्मा को फोनरवा का अध्यक्ष और के.के. जैन को महासचिव घोषित किया। यह चौथी बार है जब दोनों नेता इस शीर्ष पद के लिए चुनाव लड़ेंगे।

बैठक में बड़ी संख्या में नोएडा के विभिन्न सेक्टर्स के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष और पदाधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने इस फैसले का तालियां बजाकर स्वागत किया और दोनों नेताओं को बधाई दी।

गोविंद शर्मा ने बताया कि समिति के शेष सदस्यों (उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष आदि) की आधिकारिक घोषणा कल सुबह की जाएगी।

इस मौके पर योगेंद्र शर्मा और के.के. जैन ने सभी आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों का धन्यवाद देते हुए कहा, “आपका यह विश्वास और समर्थन हमारी जिम्मेदारी को और बढ़ा देता है।

हम नोएडा के हर सेक्टर की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करवाने के साथ-साथ शहर के समग्र विकास के लिए अथक प्रयास करते रहेंगे।”

फोनरवा नोएडा के 150 से अधिक सेक्टर्स की आरडब्ल्यूए का शीर्ष संगठन है, जो पानी, बिजली, साफ-सफाई, सुरक्षा और नोएडा अथॉरिटी से जुड़े तमाम मुद्दों पर लगातार आवाज उठाता रहा है। योगेंद्र शर्मा और के.के. जैन की टीम पिछले कई वर्षों से इन मुद्दों पर सक्रिय रही है, जिसके कारण उन्हें फिर से भारी समर्थन मिला है।आधिकारिक नामांकन और चुनाव प्रक्रिया जल्द ही पूरी की जाएगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *