नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
गौतमबुद्ध नगर पुलिस की थाना फेज-1 टीम ने एक बड़े गबन मामले का खुलासा किया है। एडीसीपी नोएडा शैव्या गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इवेंट मैनेजमेंट कंपनी से वाहनों और कीमती डेकोरेशन सामान का गबन करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की निशानदेही पर 3 कैंटर, 1 टाटा इंट्रा वाहन सहित लगभग 2 करोड़ 10 लाख रुपये का सामान बरामद किया गया।
एडीसीपी शैव्या गोयल के अनुसार, मैनुअल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से 20 दिसंबर को पक्षी विहार अंडरपास के पास से दोनों आरोपियों—महफूज खान (29 वर्ष, मूल निवासी अयोध्या, वर्तमान दिल्ली) और अखिलेश (25 वर्ष, मूल निवासी अमेठी, वर्तमान दिल्ली)—को गिरफ्तार किया गया।
महफूज कंपनी में ट्रांसपोर्ट सर्विस देने वाला ठेकेदार था, जबकि अखिलेश ड्राइवर के रूप में कार्यरत था।प्रेस कॉन्फ्रेंस में एडीसीपी ने खुलासा किया कि कंपनी मालिक के पति की मौत के बाद दोनों को लालच आया। उन्होंने सामान से भरे ट्रक लेकर गायब हो गए और 11 दिसंबर को कंपनी में झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात लोगों ने ट्रक छीन लिया। पहले भी उन्होंने 2 कैंटर और 1 टाटा इंट्रा को छिपा लिया था और कंपनी को बैंक द्वारा वाहन जब्त करने की झूठी कहानी सुनाई। दोनों आरोपी सभी वाहनों और सामान को बेचने की फिराक में थे।
बरामद सामान में इवेंट डेकोरेशन के लिए इस्तेमाल होने वाले कीमती उपकरण शामिल हैं, जैसे—156 पैनल, 24 एलईडी सपोर्टर, 6 JBL बास स्पीकर, 6 JBL टॉप स्पीकर, 24 एलईडी पार लाइट्स, एम्प्लीफायर, माइक्रोफोन, प्रोसेसर आदि। मामले में मुकदमा नंबर 533/2025 दर्ज किया गया है, जिसमें बीएनएस की विभिन्न धाराएं लगाई गई हैं।
एडीसीपी शैव्या गोयल ने इस कार्रवाई को पुलिस की सतर्कता का नतीजा बताया और कहा कि ऐसे मामलों में अमानत में खयानत करने वालों पर सख्ती जारी रहेगी। यह सफलता गौतमबुद्ध नगर पुलिस की मुस्तैदी का एक और उदाहरण है।
![]()
