नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
दीपावली की रात नोएडा के छिजारसी कॉलोनी में एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ, जिसमें 20 वर्षीय युवक शिवा की जान चली गई। शिवा गिलास में पटाखा रखकर फोड़ रहा था, तभी जोरदार धमाके के साथ गिलास के टुकड़े उसके शरीर में घुस गए। गंभीर रूप से घायल शिवा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना दीपावली की रात छिजारसी कॉलोनी में हुई, जहां शिवा अपने दोस्तों के साथ दीपावली पर पटाखे फोड़ रहा था। परिजनों के अनुसार, उसने एक गिलास में पटाखा रखकर जलाया, जिसके बाद तेज धमाका हुआ। धमाके से गिलास के टुकड़े बिखर गए और कई टुकड़े शिवा के शरीर में गहरे तक घुस गए, जिससे वह लहूलुहान हो गया। आनन-फानन में उसे नोएडा के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन स्टील के टुकड़ों और भारी रक्तस्राव के कारण डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा सके।
थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया, “हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।” उन्होंने नागरिकों को चेतावनी दी कि पटाखों का इस तरह का खतरनाक उपयोग जानलेवा हो सकता है। “ऐसी गतिविधियां न केवल व्यक्ति के लिए, बल्कि आसपास के लोगों के लिए भी जोखिम पैदा करती हैं। दीपावली जैसे त्योहारों पर पटाखों का इस्तेमाल सावधानी से करना चाहिए।
हादसे के बाद शिवा के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पड़ोसियों ने बताया कि शिवा अपने दोस्तों के साथ उत्साह में पटाखे फोड़ रहा था, लेकिन किसी को नहीं पता था कि यह मस्ती इतनी भारी पड़ेगी। एक पड़ोसी ने कहा, “वह बहुत हंसमुख और जिंदादिल लड़का था। यह हादसा सभी के लिए सदमा है।