दिल्ली में वेट की दरें नही घटी तो इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर भारी पड़ सकता है जेवर का नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट-केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री

नई दिल्ली, 27 मार्च।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को एक पत्र लिखकर कहा है कि वह दिल्ली में हवाई जहाज के ईंधन (ATF)पर लगने वाली वैल्यू एडेड टैक्स को 25% से घटकर 1 से 4% के बीच में कर दें क्योंकि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने जा रहा है योगी सरकार ने वहां पर वेट चार्ज 1% कर दिया है अगर दिल्ली में सरकार ने वेट चार्ज कम नहीं किया तो अधिकतर उड़ाने जेवर एयरपोर्ट के लिए शिफ्ट हो जाएंगी।

उल्लेखनीय की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू करने से पहले ही एटीएम यानी ईंधन पर लगने वाल नेट चार्ज को घटकर 1% कर दिया है इससे हवाई सेवाएं दिल्ली के मुकाबले सस्ती होगी इसी पर चिंता व्यक्त करते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखा है कि कहीं वेट चार्ज की वजह से जेवर एयरपोर्ट नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भारी न पड़ जाए अपने पत्र में नायडू ने लिखा है कि दिल्ली अभी भी उन थोड़े से राज्य केंद्र शासित प्रदेशों में से है जहां पर एटीएम पर वेट बहुत ज्यादा है इस काम करना ही होगा भारतीय एयरलाइंस के लिए ईंधन का खर्चा उनके कुल खर्च का तकरीबन 40 से 45% होता है और उत्तर प्रदेश के जीवन में बन रहा नया एयरपोर्ट राजधानी दिल्ली के करीब होने की वजह से आसपास के यात्रियों को वह अपनी तरफ खींच सकता है यह एयरपोर्ट इसी साल शुरू होने वाला है जैसे तैयारी अंतिम दौर में चल रही है इस वजह से दिल्ली में एयरपोर्ट को संचालित करने वाली कंपनी जीएमआर को चिंता हो रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *