नोएडा, 27 मार्च।
देश के वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र सेंगर जी का गुरुवार को नोएडा सेक्टर 94 में अंतिम संस्कार किया गया। उनकी बेटी वीरा ने उन्हें मुखाग्नि दी। उनका बुधवार को नौकुचियाताल (नैनीताल) में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उनके शव को गुरुवार सुबह नोएडा में उनके निवास पर लाया गया। उसके बाद सेक्टर 94 स्थित अंतिम निवास में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
उनके अंतिम दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में मीडिया से जुड़े देश के दिग्गज पत्रकार, मित्र व परिजन मौजूद थे। सभी ने उनकी पत्नी रीता भदौरिया (पूर्व श्रमायुक्त) और उनकी बेटी वीरा से मिलकर सांत्वना दी। इस अवसर पर राष्ट्रपति के मीडिया सलाहकार अजय सिंह, कमर वाहिद नकवी, बृजेश सिंह, राम कृपाल सिंह, विनोद अग्निहोत्री, जय शंकर, संतोष नायर, अमरेंद्र राय, श्यामलाल यादव, रिटायर्ड आईपीएस आर के चतुर्वेदी, आलोक भदौरिया, सरंजना शर्मा, अनन्त मित्तल व विनोद शर्मा आदि मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि वीरेंद्र सेंगर कानपुर देहात के गांव घाटमपुर में पैदा हुए थे और पिछले 43 साल से पत्रकारिता में सक्रिय थे उन्होंने 80 के दशक में शुरुआती वर्षों में कानपुर लखनऊ में साप्ताहिक शाने सहारा में पत्रकारिता शुरू की थी इसके बाद दिल्ली में अमर उजाला, कारोबार, चौथी दुनिया, संडे मेल आदि समाचार पत्रों में काम किया। अमर उजाला में उन्होंने राजनीतिक ब्यूरो प्रमुख के पद पर भी सेवाएं दी। उनके निधन पर मीडिया जगत ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।