ब्रेकिंग न्यूज: ट्रैफिक पुलिस ने गौतमबुद्धनगर जिले में लगभग 3 लाख वाहनों के रजिस्ट्रेशन के निलंबन की सिफारिश की, 5 बार चालान के बावजूद नही भरा चालान
गौतम बुद्ध नगर जिले के परिवहन विभाग की ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई, 13 वाहनों का चालान, 8.80 लाख रुपये वसूले
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 7 बिल्डरों पर लगाया 54 लाख का जुर्माना, सीवेज ट्रीटमेंट में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई
नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी

नोएडा: योगी सरकार ने 8 वर्ष में यूपी को देश मे कानून व्यवस्था का रोल मॉडल बनाया, अर्थव्यवस्था में भी देश मे नम्बर दो राज्य बना-डॉ महेश शर्मा, सांसद, गौतमबुद्ध नगर

नोएडा, 27 मार्च।

गौतमबुद्ध नगर के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के मिशन को आत्मसात करते हुए वर्ष 2017 में डबल इंजन की सरकार ने सुरक्षा, सुशासन और विकास की जिस यात्रा को प्रारंभकिया था, वह आज नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के रूप में पूरे देश के समक्ष एक गॉडल के रूप में प्रस्तुत हुई है। आप सभी इसके साक्षी और सहभागी रहे हैं।

डॉ महेश शर्मा बीजेपी नोएडा महानगर इकाई द्वारा योगी सरकार के 8 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सेक्टर 27 में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की स्पष्ट नीति, साफ नीयत, प्रतिबद्धतापूर्ण नियोजन के फलस्वरूप उत्तर प्रदेश सरकार की ट्रांसफॉर्मेशन की चर्चा आज राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मंचों पर हो रही है। कानून व्यवस्था में सुधार तथा बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर भी आम जनों के जीवन को बेहतर बनाने के साथ ही निवेशकों को सम्मानजनक जीवन को गारंटी देता है। वंचित को वरीयता को मूल मंत्र मानकर सरकार ने विगत 8 वर्षों में 6 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने में सफलता प्राप्त की है।

डॉ महेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश के 15 करोड़ निर्धनों को प्रतिमाह निःशुल्क अनाज, 1.86 करोड़ से अधिक परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन, 2.86 करोड़ से अधिक किसानों को किसान सम्मान निधि का लाम, 9 करोड़ लाभार्थियों को आरएस5 लाख तक का चिकित्सा सुरक्षा कवच, 56.50 लाख से अधिक परिवारों को निःशुल्क आवास की व्यवस्था की है।

उन्होंने बताया कि अभी हमने जीरो पॉवर्टी मिशन को प्रारम्भ किया है। अगले वर्ष जब हम फिर यहां उपस्थित होंगे, तब आपको इस मिशन की सफलता से भलीभांति परिचित होंगे। इसी प्रकार 10 लाख नए उद्यमियों के सूजन के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी विकास अभियान प्रारम्भ किया गया है।

सांसद ने जानकारी दी कि 8 वर्षों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, किसान मानधन योजना, निःशुल्क सिंचाई, स्वायल टेस्टिंग, सिंचाई का रकबा बढ़ा, गन्ना मूल्य का समयबद्ध भुगतान, बिचौलियों से आजादी, एमएसपी पर खरीद, नवाचार को प्रोत्साहन, खाद बीज के पर्याप्त इंतजाम, जैसे अनेक कार्यों ने कृषि सेक्टर की तस्वीर बदल कर रख दी है। कृषि विकास दर- 2016-17 में 5.1 प्रतिशत 2023- 24 में 13.7 प्रतिशत, वर्तमान में राज्य की जीडीपी में 28 प्रतिशत का योगदान है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना 286 करोड़ कृषकों को 80 हजार करोड़ से अधिक की धनराशि डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में हस्तान्तरित की गई है।

प्रति वर्ष 400 लाख टन फल एवं सब्जियों का उत्पादन करते हुए देश में प्रथम स्थान।  पीएम-कुसुम योजना के अन्तर्गत वैकल्पिक ऊर्जा के उपयोग हेतु वर्ष 2024 में 22 हजार 89 सोलर पम्पों की स्थापना कराई गई है। मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना में बटाईदारों को भी लाभ मिल रहा है। लगभग 12 लाख 50 हजार गो-वंश कुल 7713 गोआश्रय स्थलों में संरक्षित है।

नो कफ्यू नो दंगा… यूपी में सब चंगा। अपराध और अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस।

•आज उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था एक मॉडल के रूप में प्रस्तुत हुई है। महिला सम्बन्धी अपराधों में संलिप्त अपराधियों को सजा दिलाने में उत्तर प्रदेश, देश में नम्बर एक राज्य है।पुलिस सुधार- लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, कानपुर नगर, वाराणसी, आगरा, गाजियाबाद तथा प्रयागराज जनपदोंगें पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू की गई है।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा 2017 के उपरान्त 02 लाख 20 हजार विभिन्न पदों पर मर्ती तथा 1.49 लाख पदों पर प्रोन्नति प्रदान की गयी है।

वर्ष 2017 की तुलना में वर्ष 2024 में अभूतपूर्व सुधार करते हुए यू०पी०-112 का रिस्पांस टाइम 25 मिनट 42 सेकेण्ड से 07 मिनट 24 सेकेण्ड कर दिया गया है।

6 एक्सप्रेसवे संचालित हैं, 11 नये पर काम जारी।

2017 तक एक्सप्रेसवे की लंबाई 491 किलोमीटर थी, आज 1225 किलोमीटर।

गंगा एक्सप्रेसवे बनने के बाद देश के कुल एक्सप्रेसवे में 55 प्रतिशत की हिस्सेदारी हो जायेगी।

08 वर्षों बाद 16 एयरपोर्ट संचालित हैं। 5 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट हैं।

जेवर एयरपोर्ट से हवाई उड़ान प्रारंभ होने ही वाली है। उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा एयर कार्गो हब बनने जा रहा है।

• बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर ने निवेशकों को आकर्षित किया तथा कम लागत और कम समय में उत्पादन की गारंटी भी दी।

• आज स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत सभी 17 नगर निगमों में 10 हजार 300 करोड़ से अधिक की 757 परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है।

• अब जिला मुख्यालयों के नगरीय निकायों को भी स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की कार्ययोजना है। एनसीआर की तर्ज पर एससीआर (स्टेट कैपिटल रीजन) का गठन किया गया है।

• मेट्रो- 2017 तक आधी अधूरी लखनऊ मेट्रो सेवा थी, आज 06 नगरों में लखनऊ, कानपुर, आगरा, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में मेट्रो है, मेरठ से गाजियाबाद तक नमो भारत रैपिड रेल सेवा है।

• विद्युतीकरण रु 70 वर्षों में कुल मिलाकर 1,28,494 मजरों तक बिजली पहुंचाई जा सकी थी, दिसंबर 2023 तक 2,49,818 मजरों तक बिजली आपूर्ति. (100: मजरे संतृप्त), बीते 08 वर्षों में 165 लाख नए घरों में बिजली की रोशनी आई है। लगभग 20 गुना अधिक विद्युत आपूर्ति (शेड्यूल) आज ग्रामीण 20.35 घंटे, तहसील- 22:36 घंटे, जनपद- 24.00 घंटे आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।

• आजादी के बाद से वर्ष 2017 तक कुल स्थापित 288 मेगावॉट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजनाएं थी. जिसमें पिछले लगभग 08 वर्षों में 10 गुने की बढ़ोत्तरी हुई है।

• 508 मेगावाट क्षमता की सोलर रूफटॉप परियोजनाओं की स्थापना की गयी है। रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म का मंत्र, 33 सेक्टोरल पॉलिसीज लागू, सिंगल विंडो सिस्टम निवेश सारथी पोर्टल बनाया गया। कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई, संसाधन बेहतर किये गये फलस्वरूप निवेशकों का भरोसा लौटा। आज ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में उत्तर प्रदेश अचीवर स्टेट। देश का बेस्ट निवेश गंतव्य दुनिया भर के निवेशकों की भारत में पहली पसंद उत्तर प्रदेश।

बड़े उद्योगों के विकास के लिए आवश्यक एमएसएमई सेक्टर के लिए अलग से नीति लागू की गई। 96 लाख एमएसएमई इकाइयों के साथ देश का सबसे बड़ा एमएसएमई बेस।

• बेरोजगारी दर फरवरी, 2016 में 18 प्रतिशत थी। वर्तमान में 3 प्रतिशत है।

• 1.38 लाख से अधिक महिलाओं को सरकारी नौकरी।

• उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन एवं संचालन।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 रोजगार व सेवायोजन के अवसर। प्राप्त निवेश प्रस्तावों से 1 करोड़ 10 लाख से अधिक युवाओं के लिए

• एम.एस.एम.ई. क्षेत्र में 1.65 करोड़ लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया।

• स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना में 49.88 लाख टैबलेट / स्मार्टफोन का वितरण। 2 करोड़ युवाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य।

• आई.टी.आई व कौशल विकास मिशन में 25 लाख से अधिक युवा विभिन्न ट्रेड्स में प्रशिक्षित। 10.20 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार।

वर्ष 2017 की तुलना में वर्ष 2024 तक एईएस रोगियों की मृत्यु में 85 प्रतिशत व जेई रोगियों की मृत्यु में 99 प्रतिशत की कमी आई है।

• 2017 की अपेक्षा डेंगू रोग से मृत्यु की दर में 94.5 प्रतिशत की कमी आयी है।

• 2017 की तुलना में 2024 में मलेरिया के कुल मामलों में 56 प्रतिशत की कमी आयी है।

• 80 मेडिकल कालेज (44 राज्य सरकार एवं 36 निजी क्षेत्र) हैं तथा 59 जनपद मेडिकल कालेजों की सुविधा से आच्छादित है।

• आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है।

• महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना। आयुष बोर्ड के गठन का निर्णय।

• सभी 75 जनपदों में निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा।

सांस्कृतिक पुनरुथान का अमृतकाल

• 2016 में लगभग 21 करोड़ पर्यटक, वर्ष 2024 में 66 करोड़ पर्यटकों का आगमन

• रामायण परिपथ, बौद्ध परिपथ, आध्यात्मिक परिपथ, शक्तिपीठ परिपथ, कृष्ण/ब्रज सर्किट आदि पर्यटन सर्किट विकसित किये जा आरहे हैं।

महाकुंभ के दौरान पांच नए धार्मिक कॉरिडोर भी तैयार हुए हैं-

1.प्रयागराज-विध्याचल-काशी

2 प्रयागराज-अयोध्या-गोरखपुर

3 प्रयागराज-लखनऊ-नैमिषारण्य

4. प्रयागराज-राजापुर-चित्रकूट

5 प्रयागराज-मथुरा-वृन्दावन एवं शुकतीर्थ गलियारा

• बदहाली और अव्यवस्था की इन स्थितियों के बीच जब सरकार बनी तो… पहला निर्णय 36. 359 करोड रूपये से 94 लाख लघु एवं सीमान्त किसानों के ऋणमोचन का निर्णय लिया गया।

• 2018 में यूपी इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया, 04 लाख 28 हजार करोड़ के निवेश प्राप्त हुए। इन्हें जमीन पर उतारने के लिए तीन ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित की गई।

• 2020 में कोविड का कालखंड भी आया, इस चुनौती का सफलतापूर्वक सामना करते हुए 2023 में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया और 40 लाख करोड़ के निवेश प्राप्त हुये। इस आयोजन ने देश भर के निवेशकों सहित सभी का परसेप्शन उत्तर प्रदेश के प्रति बदल दिया।

• 2017 में जनता ने प्रधानमंत्री मोदी जी की नीतियों पर विश्वास जताया और आज 08 वर्षों में प्रदेश की जीएसडीपी दोगुना से अधिक होकर 2024-25 में 27.51 लाख करोड़ होने जा रही है। अब 2025-26 में 30.77 लाख करोड़ जीएसडीपी का लक्ष्य है।

• देश की जीडीपी में 9.2 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ उत्तर प्रदेश, देश के अंदर दूसरे स्थान पर है।

• वर्ष 2023-2024 में भारत देश की जीडीपी की वृद्धि दर 9.6 प्रतिशत थी जबकि उत्तर प्रदेश की वृद्धि दर 11.6 प्रतिशत रही है।

• अमृतकाल में आयोजित यह महोत्सव, अर्थव्यवस्था के लिए भी ‘अमृत’ सिद्ध हुआ है। महाकुंभ से सामाजिक मजबूती तो मिली ही है, लोगों का आर्थिक सशक्तिकरण भी हुआ है।

• महाकुम्भ 2025 से अर्थव्यवस्था को साढ़े 03 लाख करोड़ रूपये का लाभ मिलने का अनुमान है। इससे प्रयागराज व आसपास के जनपदों को प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष लाभ हुआ है।

• बीते 05 वर्ष से उत्तर प्रदेश रेवेन्यु सरप्लस स्टेट है। कर अपवंचन को रोका गया है। रेवेन्यू लीकेज को समाप्त किया गया है। डिजिटल मैकेनिज्म को अपनाया, जिससे ट्रांस्पैरेंसी बढ़ी।बीते 08 वर्ष में एक भी नया टैक्स नहीं लगाया। प्रदेश में डीजल-पेट्रोल की दरें देश में सबसे कम हैं. बावजूद इसके उत्तर प्रदेश राजस्व सरप्लस स्टेट के रूप में समृद्धि के नए सोपान चढ़ता जा रहा है।

• प्रति व्यक्ति आय- 70 वर्षों में प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय मात्र लगभग 46 हजार रुपये तक पहुँच सकी थी, मात्र 08 वर्षों में यह दुगुने से अधिक करने में सफलता मिली है। (प्लानिंग विभाग के अनुमान) के अनुसार 1,24,000 रुपये

• बैंकिंग तंत्र अर्थव्यवस्था की रीढ़ होती है। यह निवेश और ऋण प्रदान करके अर्थव्यवस्था को रफ्तार प्रदान करता है। इस दृष्टि से उत्तर प्रदेश अग्रणी राज्य है।

सीडी रेशियो 2016-17 में यह मात्र 46 प्रतिशत 2024 में बढ़कर 61 प्रतिशत हो गया है। (नए वित्तीय वर्ष में 67 से 70 प्रतिशत का लक्ष्य)

• बैंकों की 20416 शाखाओं, 4,00,932 बैंक मित्र एवं बीसी सखी, 18747 एटीएम तथा 4,40,095 बैंकिंग केन्द्रों के माध्यम से बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

बैंक व वित्तीय संस्थाओं से प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग के लिए फंड आकर्षित करने में 16.2: हिस्सेदारी के साथ

उत्तर प्रदेश, देश में शीर्ष स्थान पर। (आरबीआई बुलेटिन, अगस्त 2023)

उत्तर प्रदेश की कुल 132 कम्पनियां केवल बॉम्बे स्टाक एक्सचेन्ज में पंजीकृत हैं, जिनका मार्केट कैपिटल 03 लाख 61 हजार 162 करोड़ से अधिक है। (स्रोतः सेबी)

व्याकुलता

• सभी पक्षों को दृष्टिगत रखते हुए बीते 08 वर्षों में उत्तर प्रदेश ने शून्य से शिखर तक की यात्रा।

उत्तर प्रदेश वही है, लेकिन बीते 8 वर्षों परसेप्शन पूरी तरह से बदल चुका है। सुरक्षा, सुशासन, समृद्धि और सनातन संस्कृति के क्षेत्र में जो पहचान बनी है उसका एहसास उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरा भारत कर रहा है।

• तब प्रदेश की पहचान पर संकट था, प्रश्न खड़े किये जाते थे. देश के विकास में बैरियर माना जाता था। आज कहाँ खड़ा है…..

उत्तर प्रदेश नम्बर 01 है देश भर में

• उत्तर प्रदेश धार्मिक, आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों तथा पर्यटकों को आकर्षित करने में देश में शीर्ष स्थान पर है।

• प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी के अन्तर्गत आवास निर्माण में उत्तर प्रदेश, देश में प्रथम स्थान पर है।

• प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है। • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में 1.85 करोड़ निःशुल्क गैस कनेक्शन देने में उत्तर प्रदेश प्रथम।

• पी०एम० स्वनिधि योजना के अंतर्गत स्ट्रीट वेण्डर्स को सर्वाधिक ऋण देकर देश में प्रथम ।

अटल पेंशन योजना के अन्तर्गत पंजीकरण करने में उत्तर प्रदेश का देश में प्रथम स्थान।

ग्रामीण स्वच्छ शौचालय निर्माण में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम।

महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में सजा दिलाने में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम।

ईज ऑफ डुईंग बिजनेस में उत्तर प्रदेश अचीवर्स स्टेट।

• 96 लाख से अधिक सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्योगों की स्थापना कर उत्तर प्रदेश देश में प्रथम

• प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत सम्पूर्ण वित्तीय समावेशन की संकल्पना के अनुरूप उत्तर प्रदेश 8.51 करोड़ खातों के साथ देश में प्रथम स्थान पर है।

• प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत अब तक प्रदेश में 4.29 करोड़ नामांकन के साथ उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है।

• प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत अब तक प्रदेश में 1.39 करोड़ नामांकन के साथ उत्तर प्रदेश द्वितीय स्थान पर है।

• अटल पेंशन योजना के अन्तर्गत अब तक 75 लाख नामांकन के उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है।

• वर्ष 2024 में अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में 25,12,585 दीप जलाकर पुनः गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज।

• कृषि निवेशों पर किसानों को देय अनुदान डी०बी०टी० के माध्यम से भुगतान करने वाला देश में उत्तर प्रदेश पहला राज्य बना।

• गन्ना एवं चीनी, खाद्यान्न, आम, दुग्ध, आलू, शीरा उत्पादन में उत्तर प्रदेश का देश में लगातार प्रथम स्थान।

• देश में एथेनॉल के उत्पादन व आपूर्ति करने में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है।

• ई-मार्केट प्लेस (जेम) के अन्तर्गत सर्वाधिक सरकारी क्रय करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बना।

• राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन की कार्ययोजना विकसित करने में देश में उत्तर प्रदेश अग्रणी। • कौशल विकास नीति को लागू करने वाला उत्तर प्रदेश प्रथम राज्य।

• प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 16 लाख से अधिक आवासों की स्वीकृति हो चुकी है जिसमें से 14.65 लाख से अधिक आवास पूर्ण व आवंटित किये जा चुके हैं

जनपद गौतमबुद्धनगर की 8 वर्ष की उपलब्धियां (जनपद प्रगति के पथ पर अग्रसर)

5429.85 करोड़ की लागत से 1105 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास । पीएम किसान सम्मन निधि योजना अंतर्गत 62300 कृषकों को 190 करोड़ की धनराशि वितरित की

गई किसान ऋण मोचन योजना अंतर्गत 25249 कृषकों को 120 करोड़ धनराशि वितरित की गई

स्वच्छ भारत मिशन शौचालय निर्माण व्यक्तिगत व सामुदायिक के अंतर्गत 11452 व्यक्ति का शौचालय

एवं 153 सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया गया

निराश्रित महिला पेंशन के अंतर्गत 15740 लाभार्थियों को पेंशन उपलब्ध कराई गईवृद्धावस्था पेंशन योजना अंतर्गत 20572 लाभार्थियों को पेंशन वितरित की गई

दिव्यांगजन पेंशन योजना अंतर्गत 45004 लाभार्थियों को पेंशन वितरित की गई

सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 227 लाभार्थी लाभान्वित किए गए

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना अंतर्गत 8362 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत 49976 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया

प्रधानमंत्री जनधन खाते अंतर्गत 134735 लाभार्थियों के खाते खोले गए

अटल पेंशन योजना अंतर्गत 22343 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड योजना अंतर्गत 25690 लाभार्थियों के कार्ड बनवाए गए

राशन कार्ड धारकों की संख्या 2450 है निशुल्क राशन वितरण के अंतर्गत 2450 राशन कार्डों पर अंत्योदय प्रति कार्ड 35 किलोग्राम एवं पात्र गृहस्थी योजना के अंतर्गत प्रति यूनिट 5 किलोग्राम खाद्यान्न का माह अप्रैल 2020 से अब तक निशुल्क राशन प्रदान किया जा रहा है

पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत 4125 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया

पीएम उज्जवला योजना अंतर्गत 66071 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया

टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण योजना अंतर्गत 96608 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया

पूर्वदशम एवं दशमोत्तर अल्पसंख्यक कल्याण योजनान्तर्गत 9660 लाभार्थियों को छात्रवृत्ति का वितरण

छात्रवृत्ति प्रदान की गई

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत 3800 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया

जनपद में 18 निराश्रित गोवंश आश्रम स्थल हैं

29.70 किलोमीटर का मेट्रो व अन्य परिवहन निगम का विस्तार किया गया

जनपद में रुपए 341170 करोड़ के औद्योगिक निवेश से 1235059 युवक युवतियों को रोजगार प्राप्त हुआ

416 प्रमुख सड़के बनाई गई

तीन नवीन हॉस्पिटलों का निर्माण किया गया

एक राजकीय महाविद्यालय रबूपुरा जेवर का निर्माण किया गया

एक कॉविड हॉस्पिटल नोएडा का निर्माण कराया गया

तीन नए इंटर कॉलेज निर्मित किए गए

मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना अंतर्गत 43 लाभार्थियों को 15,24000/- धनराशि वितरित की गई

मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड दुर्घटना योजना अंतर्गत 29 लाभार्थियों को 890000 धनराशि वितरित कराई गई

मुख्यमंत्री कृषक उपचार योजना अंतर्गत 17 लाभार्थी लाभान्वित हुए

ताउस्थिन इन्टरनेशनल लि० द्वारा रू० 99999.00 करोड का एम०ओ०यू० हस्ताक्षरित किया गया जिसमें सेमी कण्डेक्टर का उत्पादन किया जाना है, इससे 50,000 युवक/युवतियों को रोजगार प्राप्त होने की सम्भावना है।

जनपद गौतमबुद्धनगर में मै० एन०आई०डी०पी० डवलेपर्स प्रा० लि० द्वारा रू० 30000.00 करोड का निवेश किया गया, जो डेटा सेंटर की सेवा प्रदान कर रहे हैं। इससे 2160 युवक/युवतियों को रोजगार प्राप्त हुआ

आई०आई०एम०टी० यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा, जे०एस०एस० यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा का निर्माण

7279.12 लाख से सड़क खडंजा/नाली निर्माण

जनपद गौतमबुद्धनगर में ओ०डी०ओ०पी० योजनान्तर्गत रेडीमेड गामेन्टस व टैक्सटाईल्स का रू०

73794.00 करोड का निर्यात किया गया

जेवर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूर्ण माह अप्रैल 2025 में संचालित हो जायेगा।

नोएडा से०-82 से उ०प्र० परिवहन निगम द्वारा बसें संचालित है।

जी०एस०डी०पी० ऑफ डिस्ट्रिक्ट 168719 करोड़ 2022-23

प्रति व्यक्ति आय 672505 रू है।

नोयडा इन्टरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर एयरपोर्ट की स्थापना से औद्योगिक अवस्थपना का संरचनात्मक विकास होगा, जिससे रोजगार के अवसर बढेगें, विनिर्माण एवं निर्यात को प्रोत्साहन मिलेगा तथा हवाई यातायात सुगम होगा साथ ही पर्यटन में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

इन्टरनेशनल फिल्म सिटी, सेक्टर-21 यीडा फिल्म सिटी के निर्माण से निवेश के साथ-साथ बडी मात्रा में स्थानीय रोजगार की वृद्धि होगी साथ ही वाणिज्यिक गतिविधियों भी बढेगी।

एपेरेल पार्क प्राधिकरण ने कलस्टर आधारित उद्योगों के विकास हेतु प्रभावी कार्यवाही की है। प्राधिकरण के औद्योगिक सेक्टर-29 में 175 एकड़ क्षेत्रफल में ऐपेरल पार्क का नियोजन किया गया है। उक्त पार्क में 150 औद्योगिक ईकाईयों की स्थापना हेतु भूमि का आवंटन किया गया है। इन उद्योगो के स्थापना से प्राधिकरण क्षेत्र में लगभग रू0 1643.85 करोड़ रूपये का निवेश प्राप्त होगा तथा 2,55,363 लोगो का रोजगार की प्राप्ति होगी।

यु.पी. इन्टरनेशनल ट्रेड शो एम.एस.एम.ई. विभाग उ०प्र० शासन के संयोग से माह सितम्बर 2024 में एक्सपोमार्ट ग्रेटर नौएडा में यु.पी. इन्टरनेशनल ट्रेड शो आयोजन किया गया।

यूपी. इन्वेस्टर सम्मिट यू.पी.जी.आ.ई.एस.-2023 उ०प्र० ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट 2023 में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण को रू0 80,000 करोड निवेश का लक्ष्य दिया गया था जिसके सापेक्ष प्राधिकरण द्वारा 165 एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित कर रू0 188970.18 करोड का निवेश प्राप्त किया जो निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 236.21 प्रतिशत अधिक है। उक्त निवेश से लगभग 4,53,339 रोजगार भी सृजित होगा।

जी.बी.सी.-04 में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक प्राधिकरण द्वारा अपने निर्धारित लक्ष्य 43,750 करोड के सापेक्ष 21 एम.ओ.यू. के द्वारा 25227.41 करोड एवं 259 नॉन एमओयू द्वारा 19921 करोड (कुल निवेश 45,148.41 करोड़) का निवेश प्राप्त किया जो लक्ष्य के सापेक्ष 103.19 प्रतिशत अधिक है। उक्त एम.ओ.यू से लगभग 1,32,663 रोजगार सृजित होगा।

मोटो जी.पी. बाईक रेसिंग प्राधिकरण क्षेत्र में नियोजित सेक्टर-25 में बाईक रेसिंग पाथ ठनककी इंटरनेशनल सर्किट ग्रेटर नोएडा निर्मित है जिसमें मोटो जी.पी. बाईक रेसिंग का आयोजन किया जाता है। इन्वेस्ट यु.पी उ०प्र० भाासन द्वारा आगामी समय में मोटो जी.पी. बाईक रेसिंग के आयोजन हेतु डो क्तवद चवतजे के साथ अनुबन्ध किया गया है। वर्तमान में भाासन स्तर पर प्रमोटर्स के चयन हेतु निविदा प्रक्रिया गतिमान है।

डाटा सेंटर प्राधिकरण के औद्योगिक सेक्टर-28 में 100 एकड़ क्षेत्रफल में डाटा सेंटर पार्क का नियोजन किया गया है। उक्त पार्क में 02 औद्योगिक ईकाईयों की स्थापना हेतु भूमि का आवंटन किया गया है। इन उद्योगो के स्थापना से प्राधिकरण क्षेत्र में लगभग रू0 11557.45 करोड़ रूपये का निवेश प्राप्त होगा तथा 775 लोगो का रोजगार की प्राप्ति होगी।

कैमलीकैनर से डरा हुआनोएडा उत्तर प्रदेश का एक मात्र शहर है जो भारत सरकार द्वारा सुपर स्वच्छ लीग में शामिल किया गया है। उक्त लीग में भारत के मुख्य 12 शहर शामिल है।

राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीपीए) के अन्तर्गत 131 नॉन- अटेनमेंट सिटीज हेतु वर्ष 2024 में स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में नोएड प्राधिकरण द्वारा 6थ स्थान प्राप्त किया गया है।

• ग्रेटर नोएडा में नॉलेज पार्क-3 एंव नोएडा के सेक्टर-146 तथा 147 के मध्य हिण्डन नदी पर सेतु एंव पहुँच मार्ग का निर्माण कार्य।

फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य ग्रेटर नोएडा पैदल यात्रियों की सुविधाओं को दुष्टिगत रखते हुए 3 पैकेज के अन्तर्गत कुल 09 नग फुट ओर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रस्तावित किया गया था, जिसमें से 03 नग एफ.ओ.बी. यथा एक मूर्ति में कार्य पूर्ण हो चुका है तथा अवशेष 06 नग कार्य फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रगति में है।

अण्डरपास का निर्माण कार्य, गौर चौक पर वाहनों द्वारा लगने वाले यातायात जाम की समस्या के दृष्णित उक्त स्थल पर ईपीसी मोड के तहल अण्डरपास का निर्माण कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी नोएडा महानगर जिलाध्यक्ष महेश चौहान, पूर्व विधायिका विमला बाथम, पूर्व महानगर जिलाध्यक्ष जुगराज चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष योगेंद्र चौधरी व पूर्व जिला मंत्री विनोद त्यागी आदि मंच पर मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *