ब्रेकिंग न्यूज: ट्रैफिक पुलिस ने गौतमबुद्धनगर जिले में लगभग 3 लाख वाहनों के रजिस्ट्रेशन के निलंबन की सिफारिश की, 5 बार चालान के बावजूद नही भरा चालान
गौतम बुद्ध नगर जिले के परिवहन विभाग की ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई, 13 वाहनों का चालान, 8.80 लाख रुपये वसूले
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 7 बिल्डरों पर लगाया 54 लाख का जुर्माना, सीवेज ट्रीटमेंट में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई
नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी

नोएडा: करोड़ों रुपये बकाया वसूलने को दो बिल्डरों और नोएडा प्राधिकरण के बीच नूरा कुश्ती, बिल्डरों ने साधी चुप्पी

नोएडा, 2 अप्रैल।

नोएडा प्राधिकरण को अपने बकाया वसूलने के लिए बिल्डरों के सामने गिड़गिड़ाना पड़ रहा है। एक बिल्डर ने कई बार चिट्ठी मिलने के बावजूद भी जब कोई बकाया जमा नहीं किया तब नोएडा प्राधिकरण ने बकाया वसूलने के लिए डीएम को पत्र भेजा है ताकि राजस्व वसूली की तरह बकाया वसूला जा सके जबकि दूसरे बिल्डर ने बकाया राशि को लेकर प्राधिकरण द्वारा लगाए गए बोर्ड पर देय राशि को मिटा दिया ताकि कोई ना देख सके, इस पर नोएडा प्राधिकरण ने बिल्डर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

प्राधिकरण के अनुसार मैसर्स अन्तरिक्ष डेवलपर्स एण्ड प्रमोटर्स प्रा०लि० के पक्ष में आवंटित ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड संख्या जीएच-05ए, सैक्टर-78, नौएडा, क्षेत्रफल 49918.95 वर्गमीटर के विरूद्ध प्राधिकरण की अतिदेय धनराशि जमा कराने हेतु समय-समय पर नोटिस जारी किये गये परन्तु फिर भी आवंटी द्वारा भूखण्ड के विरूद्ध देय धनराशि जमा नहीं करायी गयी। आवंटी को शासनादेश दिनांक 21.12.2023 के कम में कोविड-19 का लाभ देते हुए गणना कर देय धनराशि का 25 प्रतिशत धनराशि जमा कराने हेतु सूचित किया गया, परन्तु आवंटी द्वारा धनराशि जमा नहीं करायी गयी।

प्राधिकरण द्वारा उक्त भूखण्ड के विरूद्ध किश्तों एवं भू-भाटक के मद में दिनांक 28.02.2025 तक देय धनराशि लगभग रू0 272.96 करोड़ की वसूली भू-राजस्व की भाँति करने हेतु दिनांक 02. 04.2025 को कलेक्टर, गौतम बुद्ध नगर को पत्र प्रेषित किया गया है।

मैसर्स जी०एस० प्रमोटर्स प्रा०लि० को आवंटित ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड संख्या जीएच-1सी, सैक्टर-78, नौएडा के विरूद्ध प्राधिकरण की अतिदेयता जमा न किये जाने के फलस्वरूप प्राधिकरण द्वारा सोसायटी के मुख्य प्रवेश द्वार पर उक्त भूखण्ड के विरूद्ध प्राधिकरण की दिनांक 30.04.2024 तक की अतिदेय धनराशि सम्बन्धी सार्वजनिक सूचना का बोर्ड लगाया गया था। दिनांक 02.04.2025 को स्थल निरीक्षण के दौरान पाया गया कि प्राधिकरण द्वारा लगाये गये सार्वजनिक सूचना सम्बन्धी बोर्ड में प्राधिकरण की देयता सम्बन्धी सूचना को काली स्याही से मिटा दिया गया है। इस सम्बन्ध में प्राधिकरण द्वारा बिल्डर मैसर्स जी०एस० प्रमोटर्स प्रा०लि० के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *