खास खबर : नोएडा प्राधिकरण में प्रदूषण से निपटने को आए 10 ट्रक एंटी स्मॉग गन, हर सर्किल को मिलेगा, सीवर की सफाई को रोबोट मशीन

नोएडा, 3 अप्रैल।

नौएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री लोकेश एम. ने गुरुवार को नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (एनसीएपी) के वित्त पोषण से 10 ट्रक माउंटेड एंटी स्मॉग गन मशीन एवं  एचसीएल फाउंडेशन द्वारा नौएडा प्राधिकरण को सीएसआर फंड से प्रदत्त की गई एक होमोसेप रोबोट सीवर क्लीन मशीन को हरी झंडी दिखाई।

इन 10 ट्रक माउंटेड एंटी स्मॉग गन मशीन की क्षमता सात हजार लीटर पानी की है। इन वाहनों के दोनों साईडों में तथा सामने स्प्रिंकलर का प्रावधान किया गया है तथा पीछे एन्टी स्मॉग गन स्थापित की गई है। जिससे 30 मीटर दूरी तक स्प्रिंकलर के माध्यम से वायु प्रदूषण की रोकथाम की जायेगी। इस मशीनरी से पेड़ों की धुलाई, फुटपाथ की धुलाई, टॉयलेट की धुलाई एवं अन्य प्रयोग हेतु प्रेशर गन पाइप का प्रावधान दिया गया है। प्रत्येक मशीन को प्राधिकरण के प्रत्येक यर्क सर्किल द्वारा एक-एक मशीन को प्रयोग किया जायेगा। जिससे नौएडा क्षेत्र के वायु प्रदूषण को रोकथाम करने में सहयोग मिलेगा।

एचसीएल फाउंडेशन द्वारा प्रदान की गई 01 होमोसेप रोबोट सीवर क्लीन मशीन द्वारा नौएडा क्षेत्र में सीवर मेन होलों की सफाई की जायेगी। जिससे सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा होगी तथा मेन होल बंद होने की शिकायतों का त्वरित निस्तारण भी किया जा सकेगा। प्रत्येक ट्रक माउंटेड एंटी स्मॉग गन मशीन की लागत रू० 36,27,000.00 (रू० छत्तीस लाख सत्ताईस हजार मात्र) है तथा 10 ट्रक माउंटेड एंटी स्मॉग गुण मशीन की लागत रू0 3,62,73,000.00 (रू० तीन करोड़ बासठ लाख तिहत्तर हजार मात्र) है एवं 1 होमोसेप रोबोट सीवर क्लीन मशीन की लागत रू0 45.00 लाख है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *