नोएडा: युवक को मारपीट कर थार से कुचलने के प्रयास में दो सगे भाई गिरफ्तार, दो की तलाश

नोएडा, 5 जून।
सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-53 में 02 जून 2025 को हुई मारपीट की घटना के संबंध में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अमन अवाना (29 वर्ष) और आकाश अवाना (25 वर्ष), दोनों पुत्र सुधीर अवाना, निवासी सेक्टर-23, नोएडा के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, सौरभ यादव की लिखित शिकायत के आधार पर थाना सेक्टर-24 में मुकदमा संख्या 243/2025 दर्ज किया गया था, जिसमें धारा 110/351(2)/352 बीएनएस के तहत मामला दर्ज हुआ। बाद में वायरल वीडियो के आधार पर धारा 109 बीएनएस को भी जोड़ा गया।
घटना का विवरण
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों अमन और आकाश ने बताया कि उनका सुमित और सौरभ के साथ इंस्टाग्राम पर कमेंट को लेकर विवाद हो गया था। इसी विवाद के चलते उन्होंने सुमित और सौरभ को अपने ऑफिस के पास बुलाया, जहां बहस बढ़ने पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई।
पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। मुकदमे में अन्य नामजद अभियुक्तों गौरव चौहान और कुनाल चौहान की तलाश जारी है। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की मीडिया सेल ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *