नोएडा, 6 अप्रैल।
रामनवमी के उपलक्ष्य में साई करूणा धाम में घट स्थापना कर हवन किया गया। इसी दिन शिरडी साई बाबा का जन्मोत्सव होता है। इसमें लगभग 100 से अधिक भक्तों ने भाग लिया।
रामनवमी एवं साई करूणा धाम के 22वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भव्य साईं शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। साईं की विधिवत पूजा-अर्चना कर साईं स्वरूप को फूलों से सजे हुये वाहन में स्थापित किया गया। यात्रा प्रातः 9:00 बजे से शुरू हुई, जो सैक्टर-52, के इ ब्लॉक से होते हुये ड, सी, ब और अ से होते हुये सैक्टर-53 तथा सेक्टर-61 के ए, बी, सी, ड, एवं इ ब्लॉक का भ्रमण करते हुये वापिस साई करूणा धाम पहुंची। यात्रा में एक बड़े वाहन के साथ लगभग 20 छोटे वाहन, डी.जे. से सुसज्जित टेम्पो, जिसमें साईं भजनों का गायन होता रहा। यात्रा में लगभग 250 भक्त पैदल ही यात्रा में शामिल रहे। इस यात्रा में प्रसिद्ध नासिक बैंड भी सम्मिलित था। पूरी यात्रा में भक्तों ने यात्रा रोक कर बाबा की आरती उतारी तथा भक्तों को जलपान भी कराया तथा फूलों की वर्षा भी की।
इस यात्रा में मंदिर ट्रस्ट के श्री अरुण कुमार, आर. के. शर्मा, के. एन. डिमरी, योगेन्द्र सिंह, रवि गुप्ता, जय प्रकाश, अशोक चौहान, दिनेश तथा जी. सी. अग्रवाल इत्यादि सम्मिलित हुए।