विनोद शर्मा
नोएडा, 9 अप्रैल।
भारत कुमार के नाम से प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता मनोज कुमार 87 वर्ष की उम्र में 4 अप्रैल को इस दुनिया को छोड़ गए। उनकी यादें उनकी फिल्में हमारे जीवन पर गहरी छाप छोड़ गई हैं आज आज उनकी यादों में एक किस्सा यह भी है वह जब पहली और अंतिम बार नोएडा शहर में एक हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल मैच में आए थे।
जी हां तब नोएडा स्टेडियम का वह आधा अधूरा हिस्सा था और उसमें लाल बहादुर शास्त्री हॉकी गोल्ड टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था इस टूर्नामेंट के आयोजन का कार्य सेक्टर 10 के उद्यमी और समाज सेवी अवधेश शर्मा कर रहे थे और इसके लिए देश की दिग्गज हॉकी की टीम भी टूर्नामेंट में शामिल हुई थी। यह पहला ऐसा टूर्नामेंट का फाइनल था जिसका दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण भी किया गया था। उस फाइनल मैच में पुरस्कार वितरण के लिए मुख्य अतिथि के रूप में फिल्म अभिनेता मनोज कुमार आए थे और उसमें पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बेटे हरि कृष्ण शास्त्री भी मौजूद थे। टूर्नामेंट के फाइनल में इंडियन एयरलाइंस जैसी टीमों ने एंट्री की थी।आज जब फ़िल्म अभिनेता मनोज कुमार हमारे बीच नहीं रहे तो उनके नोएडा आने से जुड़ा हुआ यह संस्मरण नोएडा वासितों को बताना जरूरी था।
(नोएडा खबर डॉट कॉम के लिए विशेष)