-राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश के मज़बूत नेताओं ने ग्रहण की राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता
नई दिल्ली, 12 अप्रैल।
रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने शनिवार को 25 तुगलक रोड पर एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ़्रेंस का आयोजन किया। इसी कार्यक्रम में कांग्रेस के नदवई से कांग्रेस विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना समेत कई नेताओं ने रालोद की सदस्यता ग्रहण की।
प्रेस कॉन्फ़्रेंस में मंत्री ने देश के युवाओं को सशक्त बनाने, उद्यमिता को बढ़ावा देने तथा शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे परिवर्तन और नवाचारों पर विस्तार से अपने विचार रखे। उन्होंने सरकार की नीतियों और योजनाओं की जानकारी साझा करते हुए संवाददाताओं के प्रश्नों का भी उत्तर दिया।
इस अवसर पर राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश से आए कई मज़बूत और प्रभावशाली नेताओं ने राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की। इन सभी नेताओं का लोकबन्धन और पटका पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
आज पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में हरियाणा के चरखी दादरी के पूर्व विधायक श्री जगजीत सिंह सांगवान जी, नदबई, राजस्थान के पूर्व विधायक श्री जोगिंदर सिंह आवाना जी, तेलंगाना के पूर्व विधान परिषद सदस्य श्री कपिलावई दिलीप कुमार जी, बहुजन समाज पार्टी-मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री इसाम सिंह मौर्य जी एवं दौसा राजस्थान के जनप्रिय नेता श्री कमर रब्बानी गुर्जर जी के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर श्री जयन्त चौधरी ने बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर जी के विचारों का स्मरण करते हुए संविधान को मजबूती देने सहित NDA सरकार की जनहितैषी नीतियों सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। साथ ही पार्टी की आगामी रणनीति पर भी विस्तृत जानकारी साझा की।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय लोकदल के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, नेतागण एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे, जिन्होंने नए सदस्यों के आगमन को संगठन के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।