नोएडा, 13 अप्रैल।
फरवरी के महीने में 16 वर्ष की लड़की के घर से बिना बताए कहीं चले जाने के संबंध में थाना सेक्टर 63 क्षेत्र मैं दर्ज एफआईआर पर हुई कार्रवाई के तहत आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया और उक्त 16 वर्ष की लड़की को बरामद कर लिया गया है
घटना का संक्षिप्त विवरण-
पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 6 फरवरी.2025 को पीड़ित द्वारा थाना सैक्टर 63, नोएडा पर दिए गये प्रार्थना पत्र के आधार पर अपनी बेटी (उम्र करीब 16 वर्ष) के घर से बिना बताये कही चले जाने के संबंध में दिया गया था। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सैक्टर 63, नोएडा पर मु0अ0सं0 55/25 धारा 137(2)बीएनएस पंजीकृत किया गया है।
कार्यवाही का विवरण-
थाना सैक्टर 63, नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलीजेंस एवं इलैक्ट्रानिक सर्विलांस द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर उक्त मुकदमें से सम्बन्धित नाबालिग पीड़िता को सकुशल बरामद किया गया तथा बहला-फुसलाकर ले जाने वाले प्रकाश में आया अभियुक्त धन्नजय चौहान पुत्र सुबोध चौहान को दिनांक 12.04.2025 को गढ़ी गोल चक्कर से गिरफ्तार किया गया है।
बरामद नाबालिग के धारा 180 बीएनएसएस के बयान, मेडिकल एवं अन्य साक्ष्य के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 64(1) बीएनएस – 5(जे)2/6 पोक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
धन्नजय चौहान पुत्र सुबोध चौहान निवासी ग्राम मानसी नगला थाना पटियाली जिला कासगंज हाल पता चोटपुर कालोनी थाना सेक्टर 63, नोएडा (उम्र करीब 21 वर्ष)