नॉएडा, 25 अप्रैल।
नोएडा प्राधिकरण की कार्यशैली पर सवाल उठाने वाले समाजसेवी डॉक्टर रंजन तोमर द्वारा लगाई गई एक आरटीआई के जवाब में प्राधिकरण के जनसूचना अधिकारी या तो खुद उलझ गए या उन्हें उलझाने की कोशिश की गई है।
गौरतलब है कि नॉएडा प्राधिकरण द्वारा अलग अलग विभाग के जनसूचना अधिकारी नियुक्त किये गए हैं , जिनमें से आरडब्लूए सम्बंधित कार्यों के लिए भी एक अधिकारी नियुक्त किये गए , जिनके पास डॉ तोमर ने यह आरटीआई लगाई , इसके अलावा प्राधिकरण ने कोई भी अधिकारी इस बाबत नियुक्त नहीं किया हुआ।
इसके जवाब में नॉएडा प्राधिकरण के एजीएम पद के अधिकारी ने जवाब दिया है कि उक्त आरटीआई में मांगी गई सूचना , नॉएडा प्राधिकरण के आरटीआई विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाना है ‘ इसके बाद यह आरटीआई डिस्पोज़ कर दी गई है अर्थात बंद कर दी गई है , इस बाबत श्री तोमर ने प्रथम अपील दायर कर दी है।
संवाददाताओं से बात करते हुए डॉक्टर तोमर ने कहा कि यह बेहद हास्यास्पद जवाब जनसूचना अधिकारी द्वारा दिया गया है , शहर के अन्य एक्टिविस्टों से जानकारी जब ली गई तो उन्होंने कहा की कई बार प्राधिकरण जवाब न देने की इच्छा से ऐसा घुमाने वाला जवाब भी देता है , जिस विभाग में आरटीआई फाइल की गई है और वह वही विभाग है जिससे सवाल लिए गए हैं तो अन्य किसी विभाग की जवाबदेही बनती ही नहीं , दूसरी बात इस जवाब से ऐसा भी लगता है की सम्बंधित अधिकारी को जानकारी ही न हो की वह जनसूचना अधिकारी बन चुके हैं। इन सवालों के जवाब सीईओ महोदय को जनता को देने होंगे।