नोएडा, 27 अप्रैल।
रविवार को सैक्टर 29 स्थित नोएडा मीडिया क्लब में शहर के पत्रकार साथियों ने हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में घूमने गए पर्यटकों की आतंकवादियों द्वारा की गयी निर्मम हत्या को लेकर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।
सभी मृतक देशवासियों की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी साथ ही मौन रखकर दिवंगत लोगों की आत्मा की शाँति के भगवान से प्रार्थना भी की,वहीँ सभी पत्रकारों ने इस आतंकवादी हमले में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ़ सख्त से सख्त कार्रवाई की माँग भी की.आज आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान संजीव यादव,वीरेंद्र मलिक,विनोद शर्मा, अंबरीश त्रिपाठी,मनोहर त्यागी,गिरीश नारायण, अमित चौधरी, पवन त्रिपाठी, प्रवेश चौधरी,जगदीश शर्मा,जे पी सिंह, वरुण श्रीवास्तव, सुमन चौधरी, प्रिया राणा, रमेश शर्मा, आर बी यादव,अश्विनी, महेंद्र माही,हिमांशु बहुगुणा, अमर सैनी, बलवीर सिंह, रवि यादव आदि पत्रकार मौजूद रहे।