नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
गौतमबुद्धनगर पुलिस ने 25,000 रुपये के इनामी बदमाश समीर को सेक्टर 44 में एक तीखी मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई 31 अगस्त 2025 को थाना सेक्टर 39 पुलिस द्वारा की गई, जब वह सेक्टर 44 के गेट नंबर 1 के सामने सर्विस रोड पर बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी।
पुलिस के अनुसार, एमिटी गोलचक्कर की ओर से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पर आ रहे समीर को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने मोटरसाइकिल नहीं रोकी और सेक्टर 96 अंडरपास की ओर पैदल पथ पर भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो वह सेक्टर 44 के जंगल की ओर भागा। घबराहट में उसकी मोटरसाइकिल फिसल गई और वह पैदल भागने लगा। अपने को घिरता देख, समीर ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग की। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें समीर गोली लगने से घायल हो गया।
घायल बदमाश की पहचान समीर, पुत्र सलाउद्दीन, निवासी ग्राम टाडा, थाना मंडी, बुलंदशहर, हाल पता खड्डा कॉलोनी, जैतपुर, दिल्ली के रूप में हुई। वह थाना सेक्टर 39 के मुकदमा नंबर 340/25 (धारा 317(5) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट) में वांछित था। पुलिस उपायुक्त, नोएडा द्वारा उसकी गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था।

समीर का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है, जिसमें निम्नलिखित मामले शामिल हैं:
- मुकदमा नंबर 809/24, धारा 305(5)/331 बीएनएस, थाना पल्ला, फरीदाबाद, हरियाणा।
- मुकदमा नंबर 05/24, धारा 379/34/411 भादवि, थाना पल्ला, फरीदाबाद, हरियाणा।
- मुकदमा नंबर 340/25, धारा 317(5) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना सेक्टर 39, नोएडा।
- मुकदमा नंबर 66/25, धारा 304/317(2) बीएनएस, थाना सेक्टर 20, नोएडा।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने इस कार्रवाई को अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख का हिस्सा बताया। इनामी बदमाश की गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगने की उम्मीद है।