नोएडा प्राधिकरण ने सेवानिवृत्त अफसर व कर्मियों के लिए कैशलेस चिकित्सा कार्ड वितरित किये, एसोसिएशन ने जताया आभार

नोएडा, 19 मई।

नोएडा प्राधिकरण के सेवानिवृत्त कर्मचारियों/अधिकारियों को कैशलेस चिकित्सा कार्ड वितरण की शुरुआत सोमवार को प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉoलोकेश एम के द्वारा की गई जिसके लिए एसोसिएशन द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया। यह भी अवगत कराना है कि पिछले काफ़ी लंबे समय से एसोसिएशन द्वारा यह माँग की जा रही थी कि प्राधिकरण के सेवानिवृत्त कर्मचारी/अधिकारियों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए जिसे प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा मान लिया गया तथा जनहित में सभी को एक बहुत ऐतिहासिक सौग़ात दी गई और बहुत बड़ी परेशानी को दूर किया गया जिसमें सभी कर्मचारी/अधिकारियों को दो लाख रुपये तक प्रतिवर्ष कैशलेस की सुविधा अनुमन्य कर दी गई है जिसके लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी का एसोसिएशन द्वारा आभार व्यक्त किया गया जिन सेवानिवृत्त कर्मचारियों को कार्ड वितरण किया गया जिसमें , राम खेलावन,धरमपाल भाटी,दयाचंद, मुहम्मद रईस,राजेंद्र शर्मा, महेश यादव वीर सिंह, जगत तवर आदि को कार्ड वितरित किए गए है।

कार्ड वितरण के समय अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती वंदना त्रिपाठी एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी राजकुमार सिंह,महासचिव जितेंद्र कुमार, सचिव नीरज राणा, अमित कुमार, कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *