नोएडा। (नोएडा खबर डॉट कॉम)
नोएडा के सेक्टर-41 में रहने वाला 14 वर्षीय समर नागर आज हर उस युवा के लिए प्रेरणा का प्रतीक बन गया है, जो अपने सपनों को सच करने की जिद ठान लेता है। समर, जो ज्ञानश्री स्कूल, सेक्टर-127, नोएडा में कक्षा 10 का छात्र है, ने अपनी मेहनत, लगन और जुनून से दिल्ली प्रदेश की जूनियर फुटबॉल टीम में जगह बनाई है।
यह उपलब्धि उनके लिए न केवल एक व्यक्तिगत जीत है, बल्कि पूरे गौतमबुद्ध नगर और उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का क्षण है।19 जुलाई 2025 से अमृतसर में होने वाले जूनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप (बी.सी. रॉय ट्रॉफी) के लिए दिल्ली सॉकर एसोसिएशन द्वारा आयोजित ट्रायल में समर ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस ट्रायल में 850 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, लेकिन समर की मेहनत और कौशल ने उन्हें 30 चुनिंदा खिलाड़ियों में जगह दिलाई।
15 दिनों तक चले इस कठिन ट्रायल के बाद, समर ने दिल्ली के मशहूर सुदेवा फुटबॉल क्लब मैदान सहित विभिन्न स्थानों पर अभ्यास मैचों में हिस्सा लिया। उनकी लगन और प्रदर्शन ने चयन समिति के अध्यक्ष अनुज गुप्ता और मुख्य चयनकर्ता नागेंद्र सिंह का ध्यान खींचा। आखिरकार, समर को 20 सदस्यीय दिल्ली टीम में शामिल किया गया और उन्हें दिल्ली फुटबॉल की जर्सी सौंपी गई। यह पल समर के लिए एक सपने के सच होने जैसा था।
समर की इस उपलब्धि के पीछे उनकी कड़ी मेहनत और सेक्टर-50, नोएडा में स्थित विश्व प्रसिद्ध बाइचुंग भूटिया फुटबॉल अकादमी में मिल रही ट्रेनिंग का बड़ा योगदान है। समर के पिता, सत्येंद्र नागर गर्व से कहते हैं, “14 साल की उम्र में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर समर ने न केवल हमारा, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश और गौतमबुद्ध नगर का मान बढ़ाया है।