ब्रेकिंग न्यूज: ट्रैफिक पुलिस ने गौतमबुद्धनगर जिले में लगभग 3 लाख वाहनों के रजिस्ट्रेशन के निलंबन की सिफारिश की, 5 बार चालान के बावजूद नही भरा चालान
गौतम बुद्ध नगर जिले के परिवहन विभाग की ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई, 13 वाहनों का चालान, 8.80 लाख रुपये वसूले
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 7 बिल्डरों पर लगाया 54 लाख का जुर्माना, सीवेज ट्रीटमेंट में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई
नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी

नोएडा : सेक्टर 76 मेट्रो स्टेशन के निकट आधी रात को पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़, 6 बदमाश गिरफ्तार, मिनटों में उड़ा लेते थे कार

नोएडा, 2 मार्च।

थाना सेक्टर 49 नोएडा पुलिस टीम ने शनिवार को आधी रात में पुलिस मुठभेड़ के दौरान दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा एनसीआर0 में कार चोरी करने वाले गैंग के 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया तथा गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर अन्य 3 अभियुक्त गिरफ्तार किये गए हैं। इनके कब्जे/निशानदेही पर 7 चोरी की कारें, 5 अन्य गाडियों की चाबियाँ, 01 चोरी की कार की हेडलाईट, 01 शॉकर, 01 पेंचकस, 06 फर्जी नम्बर प्लेटें, 01 गाडी की आरसी0, 03 इलैक्ट्रानिक डिवाईस (कार चोरी से सम्बन्धित) व एक तमंचा .315 बोर मय एक खोखा व एक जिन्दा कारतूस .315 बरामद की हैं। यह गैंग मिनटो में सिस्टम हैक कर इलेक्ट्रॉनिक चाबी बनाकर गंजी एप से वारदात को अंजाम देता था।

डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि 1/2.03.2025 की रात्रि में थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा चौकिंग के दौरान सेक्टर 76 मैट्रो स्टेशन नोएडा के पास एसेन्ट गाडी आती दिखाई दी जिसको रूकने का ईशारा किया गया तो वह नहीं रूके और तेजी से गाडी को भगाने लगे। पुलिस बल द्वारा शक होने पर पीछा किया गया तो कार में सवार व्यक्तियों द्वारा कार से उतरते हुये पुलिस बल पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। जिसमें पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जिसकी पहचान सोनू पुत्र कैलाशचन्द नि0 दरीरपुर थाना कपूरपुर जिला हापुड उम्र करीब 27 वर्ष के रूप में हुयी है तथा अन्य 02 अभियुक्तों को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान अभि0 पवन कुमार पुत्र स्व0 सुन्दर नि0 दहरपुर थाना कपूरपुर जिला हापुड उम्र करीब 31 वर्ष व अभि0 रघुवंश पुत्र बबली सिंह नि0 अछरोंडा थाना परतापुर जिला मेरठ उम्र करीब 27 वर्ष के रूप में हुयी है। जिनके कब्जे से 01 एसेन्ट कार रजि0 न0ं एचआर 55 एई 5628, 03 इलैक्ट्रोनिक डिवाइस (कार चोरी सम्बन्धित), 01 आरसी, 02 अन्य गाडियों की चाबियाँ व एक तमंचा .315 बोर मय एक खोखा कारतूस व जिन्दा कारतूस बरामद हुये।

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ पर जानकारी हुई कि उनके द्वारा चोरी की गयी अन्य कार व उनके साथी सहअभियुक्त एक अन्य जगह पर उनका इंतजार कर रहें है। अभियुक्तों की निशादेही पर अन्य तीन अभियुक्तगण गुरमीत सिंह पुत्र सरदार बेल सिंह नि0 टी-235 ए 48 बलजीत नगर पटेल नगर दिल्ली उम्र करीब 55 वर्ष, सतीश पुत्र धर्म सिंह नि0 लडरावन थाना बहादुरगढ जिला सोनीपत हरियाणा उम्र 40 वर्ष व अमित पुत्र राधेश्याम नि0 खानपुर देवली थाना नेपसराय दिल्ली उम्र करीब 35 वर्ष को मय 06 चोरी की कार, 01 हैडलाइट व 01 सोकर (होन्डा सिटी कार) व 06 फर्जी नम्बर प्लेट, 03 अन्य गाडियों की चाबियाँ व 01 पैचकस सहित गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर है, इनके द्वारा नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली एनसीआर0 में काफी कार चोरी की घटनायें कारित की गयी है, जिनके ऊपर एक दर्जन से अधिक चोरी के मुकदमें दर्ज है।

अपराध करने का तरीका व पूछताछ का विवरण-
डीसीपी नोएडा राम बदन् सिंह ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त सोनू पुत्र कैलाशचन्द के द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा गाड़ी को चोरी करने से पहले रेकी की जाती है, जब यह देखते है, उक्त गाडी के आसपास सीसीटीवी0 कैमरा या कोई सिक्योरिटी गार्ड मौजूद नही है, तो फिर वहाँ पर अपने अन्य साथीगण अमित पुत्र राधेश्याम व पवन कुमार पुत्र स्व0 सुन्दर उक्त जोकि गाडी के अच्छे ड्राईवर है व अन्य साथी रघुवंश पुत्र बबली को साथ लेकर रात्रि में उस गाडी के पास पहले से बदली हुयी फर्जी नम्बर प्लेट की अपनी गाडी को चोरी के लिये टार्गेट की गयी गाडी के बगल में सटाकर खड़ी कर देते है, जिसमें सोनू के पास मौजूद पेंचकस से यह गाडी के गेट के लॉक को खोलकर सोनू गाडी के अन्दर झुककर/छिपकर बैठ जाता है, उसके पास मौजूद अन्य साथीगण के पास मौजूद अन्य इलैक्ट्रानिक टूल्स से गाडी के सैंसर व गाडी को स्टार्ट करने की प्रक्रिया को 04-05 मिनट के अन्दर कम्पलीट कर लेते है, जिसमें उसके साथी अमित, रघुवंश व पवन उपरोक्त आसपास लोगों की निगरानी रखतें है, जैसे यदि किसी के आने की आहट होती है, तो सोनू व उसके अन्य साथीगण गाडी में बैठकर भाग जाते है।

यदि कोई व्यक्ति नही आता है, तो यह लोग उस गाड़ी को वहाँ से चोरी कर कुछ साथी चोरी की हुयी गाडी व अपने साथ लायी गयी अन्य गाडी में बैठकर वहाँ से भाग जाते है, उसके बाद यह लोग गाडी को अपने साथी सतीश पुत्र धर्म सिंह उपरोक्त के गोदाम व उसके द्वारा बतायी गयी जगहों पर चोरी की हुयी गाडी को छिपा देते है, जिसके बाद ग्राहक मिलने पर गाडी को बेच देते यदि कोई गाडी नही बिकती है तो यह लोग अपने अन्य साथी गुरमीत सिंह पुत्र सरदार बेल सिंह उपरोक्त के यहाँ चोरी की गाडी को कटवा देते है, उक्त कृत्य से मिले पैसे यह लोग आपस में काम के हिसाब से बांट लेते है, इन लोगों ने काफी गाडियाँ चोरी कर रखी है। यह लोग मिले हुये पैसों से अपने खर्चे व मौज मस्ती करते है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1.सोनू पुत्र कैलाशचन्द नि0 दरीरपुर थाना कपूरपुर जिला हापुड उम्र करीब 27 वर्ष
2.पवन कुमार पुत्र स्व0 सुन्दर नि0 दहरपुर थाना कपूरपुर जिला हापुड उम्र करीब 31 वर्ष
3.रघुवंश पुत्र बबली सिंह नि0 अछरोंडा थाना परतापुर जिला मेरठ उम्र करीब 27 वर्ष
4.गुरमीत सिंह पुत्र सरदार बेल सिंह नि0 टी-235 ए 48 बलजीत नगर पटेल नगर दिल्ली उम्र करीब 55 वर्ष
5.सतीश पुत्र धर्म सिंह नि0 लडरावन थाना बहादुरगढ जिला सोनीपत हरियाणा उम्र 40 वर्ष
6.अमित पुत्र राधेश्याम नि0 खानपुर देवली थाना नेपसराय दिल्ली उम्र करीब 35 वर्ष

आपराधिक इतिहास सोनू उपरोक्त
1.मु0अ0सं0 0005/2025 धारा 303(2),317(2) बीएनएस0 थाना सै0 24 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0सं0 0013/2025 धारा 3/4/25 आर्मस् एक्ट थाना सै0 24 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
3.मु0अ0सं0 0767/18 धारा 379/411 भादवि0 थाना सै0 24 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
4.मु0अ0सं0 0117/2021 धारा 379/411 भादवि0 थाना बिसरख नोएडा गौतमबुद्धनगर।
5.मु0अ0सं0 0474/2024 धारा 379/411 भादवि0 थाना बिसरख नोएडा गौतमबुद्धनगर।
6.मु0अ0सं0 0483/2024 धारा 3/25 आर्मस् एक्ट थाना बिसरख नोएडा गौतमबुद्धनगर।
7.मु0अ0सं0 0011/2024 धारा 380/411/482 भादवि0 थाना वेव सिटी ग्रामीण कमिश्नरेट गाजियाबाद।
8.मु0अ0सं0 0477/2023 धारा 379/411/414/482 भादवि0 थाना वेव सिटी ग्रामीण कमिश्नरेट गाजियाबाद।
9.मु0अ0सं0 0056/2025 धारा 303(2),317(2) बीएनएस0 थाना सै0 49 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
10.मु0अ0सं0 0057/2025 धारा 303(2) बीएनएस0 थाना सै0 49 नोएडा गौतमबुद्धनगर
11.मु0अ0सं0 0071/2025 धारा 109 बीएनएस0 पुलिस मुठभेड व धारा 317(5),318(4),336(3),3(5) बीएनएस व 3/25/27 आयुध अधि0

आपराधिक इतिहास अमित उपरोक्त
1.मु0अ0सं0 0005/2025 धारा 303(2),317(2) बीएनएस0 थाना सै0 24 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0सं0 0013/2025 धारा 3/4/25 आर्मस् एक्ट थाना सै0 24 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
3.मु0अ0सं0 0071/2025 धारा 109 बीएनएस0 पुलिस मुठभेड व धारा 317(5),318(4),336(3),3(5) बीएनएस व 3/25/27 आयुध अधि0

आपराधिक इतिहास रघुवंश उपरोक्त
1.मु0अ0सं0 0005/2025 धारा 303(2),317(2) बीएनएस0 थाना सै0 24 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0सं0 0056/2025 धारा 303(2),317(2) बीएनएस0 थाना सै0 49 नोएडा गौतमबुद्धनगर
3.मु0अ0सं0 0057/2025 धारा 303(2) बीएनएस0 थाना सै0 49 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
4.मु0अ0सं0 0071/2025 धारा 109 बीएनएस0 पुलिस मुठभेड व धारा 317(5),318(4),336(3),3(5) बीएनएस व 3/25/27 आयुध अधि0

आपराधिक इतिहास पवन उपरोक्त
1.मु0अ0सं0 0056/2025 धारा 303(2),317(2) बीएनएस0 थाना सै0 49 नोएडा गौतमबुद्धनगर
2.मु0अ0सं0 0057/2025 धारा 303(2) बीएनएस0 थाना सै0 49 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
3.मु0अ0सं0 0071/2025 धारा 109 बीएनएस0 पुलिस मुठभेड व धारा 317(5),318(4),336(3),3(5) बीएनएस व 3/25/27 आयुध अधि0

आपराधिक इतिहास गुरमीत व सतीश उपरोक्त
मु0अ0सं0 0071/2025 धारा 109 बीएनएस0 पुलिस मुठभेड व धारा 317(5),318(4),336(3),3(5) बीएनएस व 3/25/27 आयुध अधि0।

बरामदगी का विवरण
1. एसेन्ट कार रजि0 नं0 एचआर 55 एई 5628
2. कार बलैनो सफेद रंग न0 यूपी 78 एफके 0976
3. ईको सफेद रंग न0 एचआर 10 एएल 5277
4. स्विफ्ट सफेद रंग न0 यूपी 12 सीटी 6368
5. वैगन आर सफेद रंग न0 एचआर 05 एपी 3865
6. होन्डा सिटी सफेद रंग नम्बर डीएल 10 सीजे 8623
7. ब्रेजा सफेद रंग न0 डीएल 1सी जैड 6061
8. होन्डा सिटी कार रजि0 नं0 यूपी 16 सीबी 8106 जिसकी 01 हेडलाईट, 01 शाकर
9. 01 आरसी0
10. 06 फर्जी नम्बर प्लेट
11. 03 इलैक्ट्रानिक डिवाईस कार चोरियों से सम्बन्धित।
12. 01 पेंचकस
13. एक तमंचा .315 बोर मय एक अदद खोखा कारतूस .315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
14. 05 अन्य गाडियों की चाबियाँ।

 

 

 

थाना सेक्टर 49 पुलिस व बदमाशों के बीच शनिवार आधी रात को सेक्टर 76 मेट्रो स्टेशन के निकट हुई मुठभेड के बाद एक बदमाश को गोली लगी और उसे घायलावस्था में पकड़ा गया। उसके दो साथियों को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 1.3.2025 को थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान सेक्टर 76 मैट्रो स्टेशन नोएडा के पास एसेन्ट गाडी आती दिखाई दी जिसको रूकने का ईशारा किया गया तो वह नहीं रूके और तेजी से गाडी को भगाने लगे। पुलिस बल द्वारा शक होने पर पीछा किया गया तो कार में सवार व्यक्तियों द्वारा कार से उतरते हुये पुलिस बल पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। जिसमें पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जिसकी पहचान सोनू पुत्र कैलाशचन्द नि0 दरीरपुर थाना कपूरपुर जिला हापुड उम्र करीब 27 वर्ष के रूप में हुयी है तथा अन्य 02 अभियुक्तों को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान अभि0 पवन कुमार पुत्र स्व0 सुन्दर नि0 दहरपुर थाना कपूरपुर जिला हापुड उम्र करीब 31 वर्ष व अभि0 रघुवंश पुत्र बबली सिंह नि0 अछरोंडा थाना परतापुर जिला मेरठ उम्र करीब 27 वर्ष के रूप में हुयी है। जिनके कब्जे से 01 एसेन्ट कार रजि0 न0ं एचआर 55 एई 5628 व एक तमंचा .315 बोर मय एक खोखा कारतूस व जिन्दा कारतूस बरामद हुये है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्तों से बरामदगी के संबंध में पूछताछ/आपराधिक इतिहास की जानकारी करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *