ग्रेटर नोएडा : विश्व पर्यावरण दिवस पर 10 हजार पौधे लगाकर प्राधिकरण ने दिया हरियाली का संदेश

ग्रेटर नोएडा, 5 जून।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने विभिन्न संगठनों के सहयोग से शहर में 10 हजार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अभियान में प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने पौधरोपण कर ग्रेटर नोएडा को हरा-भरा बनाने की अपील की। इस वर्ष की थीम ‘बीट प्लास्टिक पोल्यूशन’ के तहत प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने पर जोर दिया गया।
प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, श्रीलक्ष्मी वीएस, प्रेरणा सिंह, सुमित यादव, ओएसडी अभिषेक पाठक, डीजीएम अभिषेक जैन और ग्रेटर नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष सोनू भड़ाना ने प्राधिकरण कार्यालय के निकट पार्क में पिलखन के पौधे रोपे। इसके अलावा टेकजोन-4, ग्रेनो वेस्ट, ईकोटेक-11, ईकोटेक-12, नॉलेज पार्क-4, सेक्टर-16, स्वर्णनगरी और लखनावली स्थित रेमेडिएशन प्लांट परिसर में भी पौधरोपण किया गया। पिलखन, जामुन, पापड़ी और अमरूद जैसे पौधों को प्राथमिकता दी गई।
सीईओ एनजी रवि कुमार ने जन सहभागिता पर बल देते हुए लोगों से घरों, सड़कों, पार्कों और ग्रीन बेल्ट में पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने का आह्वान किया। एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने उद्यान विभाग को पौधों की नियमित देखभाल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अभियान में प्राधिकरण के स्वास्थ्य और उद्यान विभाग के अधिकारियों, जीएम प्रोजेक्ट एके सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक राजेश गौतम, चेतराम सिंह, विनोद शर्मा, सन्नी यादव, पीपी मिश्र, बुद्ध विलास और मिथलेश कुमार ने सक्रिय भागीदारी की।
यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देगी, बल्कि ग्रेटर नोएडा को हरियाली से आच्छादित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *