नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी
नोएडा पंजाबी समाज ने गौतमबुद्धनगर जिले की राजनीति में मांगी भागीदारी, 2027 विधानसभा चुनाव पर नजर: विपिन मल्हन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही दिल की बात
मायावती का पैतृक गांव बादलपुर: गौतम बुद्ध नगर में तीनो विधानसभा में बसपा की बैठकें, बहुजन समाज को जोड़ने का मौका
नोएडा: प्राधिकरण की वादाखिलाफी के खिलाफ किसानों ने डीसीपी को सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग

गौतमबुद्धनगर पुलिस ने पासपोर्ट सत्यापन प्रक्रिया को बनाया पारदर्शी

नोएडा, 6 जून।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने पासपोर्ट सत्यापन प्रक्रिया को तेज, पारदर्शी और नागरिकों के लिए सुगम बनाया है। विदेश मंत्रालय, नई दिल्ली के दिशा-निर्देशों के अनुसार, पासपोर्ट सत्यापन 15 दिनों के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। गौतमबुद्धनगर पुलिस इस लक्ष्य को समय से पहले पूरा कर रही है, जिससे नागरिकों को उनके दस्तावेज समय पर प्राप्त हो रहे हैं।
‘एम पासपोर्ट सेवा’ ऐप के माध्यम से ऑनलाइन सत्यापन प्रक्रिया को और तेज किया गया है। 1 जनवरी 2025 से 29 मई 2025 तक कमिश्नरेट को कुल 34,889 पासपोर्ट सत्यापन आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 34,224 आवेदनों का सत्यापन समय से पहले पूरा कर लिया गया। शेष 665 आवेदनों का सत्यापन भी निर्धारित समय सीमा से पहले निपटाने की प्रक्रिया जारी है।
उल्लेखनीय मामले:
  1. अरुण दीप सिंह (काल्पनिक नाम): अमेरिका के शिकागो में रहने वाले अरुण दीप सिंह का पासपोर्ट खो जाने के कारण वह भारत नहीं लौट पा रहे थे। 30 मई 2025 को उनके पुनः निर्गमन आवेदन के लिए थाना बीटा-2 पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सत्यापन पूरा कर 31 मई 2025 को रिपोर्ट पासपोर्ट कार्यालय को भेज दी। इस त्वरित कार्रवाई की आवेदक और उनके परिजनों ने सराहना की।
  2. राखी (काल्पनिक नाम, 11 माह): राखी की मां, जो विदेश में कार्यरत हैं, अपनी बेटी को साथ ले जाना चाहती थीं। 19 मई 2025 को गाजियाबाद पासपोर्ट कार्यालय में आवेदन के बाद, थाना सेक्टर-39 पुलिस ने 20 मई 2025 को प्राप्त आवेदन का सत्यापन समय से पहले पूरा कर रिपोर्ट भेज दी। इस कार्य की भी आवेदिका और परिजनों ने प्रशंसा की।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के कुशल नेतृत्व में गौतमबुद्धनगर पुलिस ने पासपोर्ट सत्यापन की गुणवत्ता और गति में उल्लेखनीय सुधार किया है। इससे न केवल पुलिस की कार्यकुशलता बढ़ी है, बल्कि आम जनता का विश्वास भी मजबूत हुआ है। यह पहल भविष्य में नागरिक सुविधा और सुरक्षा मानकों को और सुदृढ़ करेगी।
मीडिया सेल, पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *