नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी
नोएडा पंजाबी समाज ने गौतमबुद्धनगर जिले की राजनीति में मांगी भागीदारी, 2027 विधानसभा चुनाव पर नजर: विपिन मल्हन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही दिल की बात
मायावती का पैतृक गांव बादलपुर: गौतम बुद्ध नगर में तीनो विधानसभा में बसपा की बैठकें, बहुजन समाज को जोड़ने का मौका
नोएडा: प्राधिकरण की वादाखिलाफी के खिलाफ किसानों ने डीसीपी को सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग

ग्रेटर नोएडा में हुई भाजपा पश्चिम क्षेत्र की मंथन बैठक: संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने 19 जिलों के कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

ग्रेटर नोएडा, ( नोएडा खबर डॉट कॉम)
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पश्चिम क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह उपस्थित रहे। उनका गलगोटिया कॉलेज मेट्रो स्टेशन पर जिला और मंडल इकाइयों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

बैठक की शुरुआत में धर्मपाल सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा का लक्ष्य केवल सत्ता प्राप्त करना नहीं, बल्कि राष्ट्रहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देना और समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा का भाव पहुँचाना है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ है और बूथ स्तर पर सक्रियता ही भाजपा की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सभी वर्गों को साथ लेकर चलने और जनता के बीच जाकर उनके कार्यों में सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

चर्चा के दौरान आगामी चुनावों में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति तैयार की गई। बूथ समितियों को और सक्रिय करने, जनसंपर्क अभियानों को गाँव-गाँव तक पहुँचाने और केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को हर नागरिक तक पहुँचाने पर विशेष जोर दिया गया।

बैठक में पश्चिम क्षेत्र के 19 जिलों के प्रभारी और अध्यक्ष, जिनमें बुलंदशहर, गाजियाबाद महानगर, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, शामली, मुजफ्फरनगर, नोएडा महानगर, संभल, सहारनपुर, मेरठ, बागपत, मेरठ महानगर, मुरादाबाद महानगर, अमरोहा, सहारनपुर महानगर, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर शामिल हैं, बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर संगठनात्मक मजबूती, कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने और आगामी अभियानों को गति देने की रणनीति बनाई गई।बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र शिशोदिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, प्रदेश उपाध्यक्ष कांता कर्दम, प्रदेश मंत्री चंद्रमोहन सिंह, जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर, विकास अग्रवाल, हरिओम शर्मा, आशीष वत्स, तेजा गुर्जर, गोविंद चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष गजेंद्र मावी, दीपक भारद्वाज, धर्मेंद्र कोरी, मनोज गर्ग, सतेंद्र नागर, राहुल पंडित, वीरेंद्र भाटी, कर्मवीर आर्य, सत्यपाल शर्मा, गुरुदेव भाटी, अमित पंडित, राज नागर, ओमकार भाटी, ऋषभ शर्मा, इंदर नागर, अरुण प्रधान, रवि जिन्दल, मनोज भाटी, दिनेश भाटी, अजय निगम, विमल पुंडीर, सचिन गौतम सहित सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक के समापन पर सभी पदाधिकारियों ने संगठन को और मजबूत कर नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का संकल्प लिया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *