नोएडा। (नोएडा खबर डॉट कॉम)
प्रदेश स्तरीय मिशन रोजगार 2025 के अंतर्गत 22 अगस्त 2025 को ग्रेटर नोएडा के होटल रेडिशन ब्लू में सुबह 10 बजे से एचआर मीट इंडस्ट्रीज कनेक्ट-2025 का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, टीसीएस, एचसीएल, सैमसंग, वीवो, हायर, विप्रो, अपोलो जैसी 50-60 प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ-साथ शारदा यूनिवर्सिटी, एमिटी यूनिवर्सिटी, विश्वसरैया यूनिवर्सिटी, जेएसएस यूनिवर्सिटी, गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी, लॉयड कॉलेज, गलगोटिया कॉलेज और एनआईईटी कॉलेज जैसे शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
जिला रोजगार सहायता अधिकारी मनीषा अत्री ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की रोजगार योजनाओं के माध्यम से उद्योगों को प्रशिक्षित, गुणवत्तापूर्ण और स्थानीय प्रतिभाओं से जोड़ना है। कार्यक्रम में सेवायोजन विभाग की योजनाओं और पोर्टल की जानकारी, भर्ती सहायता (जैसे ऑनलाइन रिक्रूटमेंट, जॉब फेयर, काउंसलिंग), शैक्षणिक संस्थानों और उद्योगों के बीच सहयोग को मजबूत करना, स्किल गैप और भर्ती चुनौतियों पर चर्चा, और विभागीय पोर्टल के उपयोग की प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
कार्यक्रम में केंद्रीय श्रम एवं सेवायोजन मंत्री डॉ. मनसुख एल. मांडविया मुख्य अतिथि होंगे, जबकि उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर और गौतम बुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। अन्य अधिकारियों की मौजूदगी भी इस आयोजन को प्रेरणादायक बनाएगी।