नोएडा, 4 मार्च।
नौएडा सौहरखा गांव की मूलभूत समस्याओं को लेकर मंगलवार को नौएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक के.वी. सिंह ने सौहरखा जनहित संघर्ष समिति के तत्वावधान में गांव का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पानी निकासी नहीं होने के कारण, लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गली में जमा गंदे पानी की निकासी न होने से समस्या और अधिक बढ़ी है। बच्चों को स्कूल जाने के लिए गंदे पानी से होकर रोजाना गुजरना पड़ता है। इस पर अधिकारियों ने शीघ्र समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया।
इस मौके पर प्राधिकरण वृक सर्किल 6 के प्रबंधक आदित्य चौहान,जैई निखिल मित्तल,विनित शर्मा, रवि यादव,दिपक यादव, रोहित यादव,अलबेल यादव,कमल यादव विनेश यादव मनीष चौहान समेत अन्य लोग मौजूद रहे।