नोएडा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2025 पर योग संगम का होगा आयोजन

नोएडा, 19 जून।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के उपलक्ष्य में अर्ह ध्यान योग, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से, 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, सेक्टर 50, नोएडा और विश्व जैन संगठन द्वारा एक भव्य “योग संगम” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
यह आयोजन परम पूज्य 108 मुनि श्री प्रणम्य सागर जी महाराज के मंगल सान्निध्य में 21 जून 2025 (शनिवार) को प्रातः 5:00 बजे से 7:00 बजे तक शिवालिक पार्क, सेक्टर 33 ए, नोएडा (नोएडा हाट के सामने) में होगा।
विश्व जैन संगठन के अध्यक्ष के.के. जैन ने बताया कि यह कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की 11वीं वर्षगांठ को एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक उत्सव के रूप में मनाने का प्रयास है। इसमें जैन समाज सहित विभिन्न समुदायों के गणमान्य नागरिक, साधक और योग प्रेमी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। नोएडा की सभी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) से भी आग्रह किया गया है कि वे अपने निवासियों को इस आयोजन की सूचना दें, ताकि अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम का लाभ उठा सकें।
नोएडा में पहली बार इतने भव्य स्तर पर आयोजित होने वाले इस योग संगम में सभी प्रतिभागियों को योग मैट और टी-शर्ट उपहार स्वरूप प्रदान किए जाएंगे। के.के. जैन ने सभी नोएडा वासियों से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम में शामिल होकर 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को यादगार बनाएं और स्वस्थ व संतुलित जीवनशैली की दिशा में कदम बढ़ाए ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *