
नोएडा, 13 जून।
नोएडा शहर के सौंदर्यीकरण कार्यक्रम के तहत मुख्य कार्यपालक अधिकारी के निर्देशानुसार सैक्टर-37 स्थित कारगिल चौक पर कारगिल युद्ध के शहीदों की स्मृति में एक भव्य स्मारक और फव्वारे का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है।
शुक्रवार को आयोजित उद्घाटन समारोह में कारगिल युद्ध के वीर सपूत शहीद कैप्टन विजयंत थापर के पिता श्री वी.एन. थापर, अवरवा के अध्यक्ष कर्नल आई.पी. सिंह, महासचिव श्रीमती कविता जामिल सहित कई पूर्व सैन्य अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यह स्मारक कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों की अमरगाथा का प्रतीक है। यह न केवल शहीदों के बलिदान को सम्मान देता है, बल्कि नई पीढ़ी को उनके अदम्य साहस और देशभक्ति की भावना से प्रेरित करने का भी कार्य करेगा। उद्घाटन समारोह में उपस्थित लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और इस स्मारक को नोएडा शहर के लिए एक गौरवपूर्ण कदम बताया।
श्री वी.एन. थापर ने इस अवसर पर भावुक होते हुए कहा, “यह स्मारक मेरे बेटे विजयंत और अन्य शहीदों के बलिदान को हमेशा जीवंत रखेगा। यह नई पीढ़ी को याद दिलाएगा कि आज की आजादी उनके बलिदान का परिणाम है।” कर्नल आई.पी. सिंह ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह चौक नोएडा के लिए एक ऐतिहासिक स्थल बन जाएगा।
नोएडा प्राधिकरण के इस प्रयास को स्थानीय निवासियों ने भी सराहा है। यह स्मारक और फव्वारा न केवल कारगिल चौक को आकर्षक बनाएगा, बल्कि इसे एक प्रेरणादायी स्थल के रूप में भी स्थापित करेगा।