ग्रेटर नोएडा: मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता हुई शुरू

ग्रेटर नोएडा। (नोएडाखबर डॉटकॉम)
ग्रेटर नोएडा के मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में रविवार को खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश और जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ बॉक्सिंग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के महासचिव व जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव प्रमोद कुमार ने विधिवत रूप से किया।

प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, क्रिकेट और बॉक्सिंग जैसे खेलों में खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बॉक्सिंग प्रतियोगिता की नोडल ज्योति नागर, एथलेटिक्स की नोडल शीलांकुर और क्रिकेट प्रतियोगिता के नोडल परवेज अली ने पर्यवेक्षण किया। वरिष्ठ कोच परवेज अली ने बताया कि क्रिकेट में बालाजी चैंपियंस ने प्रथम स्थान हासिल किया। डिस्कस थ्रो (बालिका वर्ग) में अनिका, बबीता और आरोही ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में सत्यम, दिव्यांश और नीरज ने क्रमशः पहले तीन स्थान हासिल किए। 800 मीटर दौड़ (बालिका) में साक्षी, अविका और स्नेहा, जबकि बालक वर्ग में अमन, गगन और अरुण ने क्रमशः शीर्ष तीन स्थान प्राप्त किए। हाई जंप (बालिका) में अन्नया, अद्विका और ईशा, तथा बालक वर्ग में सत्यम, दिव्यांशु और नीरज ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया। 1500 मीटर दौड़ (बालिका) में दिया, दिशा और मीरा, जबकि बालक वर्ग में सम्राट, राज और विशाल ने क्रमशः पहले तीन स्थान प्राप्त किए। ट्रिपल जंप (बालिका) में आशी, अदिति और अवनी, तथा बालक वर्ग में मान, मोहित और नीर ने क्रमशः शीर्ष तीन स्थान हासिल किए।

परवेज अली ने बताया कि सोमवार को वूशू, जूडो और नेटबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। प्रतियोगिता के समापन पर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *