नोएडा गौशाला में गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट महोत्सव भव्य रूप से संपन्न, शनि सेवा समिति ने गौमाता सेवा को दी प्राथमिकता

नोएडा,(नोएडा खबर डॉट कॉम)
श्री सिद्ध पीठ शनि मंदिर नोएडा गौशाला में बुधवार को भगवान श्री कृष्ण जी एवं गौमाता के प्रति श्रद्धा एवं भक्ति का अनुपम प्रदर्शन करते हुए गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। शनि सेवा समिति द्वारा आयोजित इस पावन कार्यक्रम में सैकड़ों भक्तों ने सपरिवार भाग लिया, जिसमें नोएडा शहर की अनेक विभूतियां भी सम्मिलित रहीं। समिति के नेतृत्व में गौ वंश की सेवा, रक्षा एवं संवर्धन के संदेश को जीवंत करने वाला यह पर्व पूर्व वर्षों की भांति इस बार भी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 12 बजे भगवान श्री कृष्ण जी एवं गौमाता मंदिर में 56 भोग प्रसाद अर्पित करने के साथ हुआ। विद्वान वरिष्ठ आचार्य पीसी भट्ट एवं उनकी टीम के विद्वान आचार्यों ने विधिवत मंत्रों के साथ पूजन-अर्चना संपन्न की। इसके पश्चात दोपहर 12:30 बजे गौमाता पूजन एवं हरा चारा खिलाने का भावपूर्ण अनुष्ठान किया गया, जिसमें उपस्थित सभी भक्तों ने गौ माताओं को भोग लगाकर उन्हें तृप्त एवं प्रसन्न करने में सहभागिता की। दोपहर 1:30 बजे गोवर्धन पूजा का शुभारंभ हुआ, जो परंपरागत उत्साह के साथ संपन्न हुआ। अंत में दोपहर 2 बजे अन्नकूट प्रसाद का वितरण किया गया, जिसका लाभ हजारों भक्तों को मिला।
इस अवसर पर शनि सेवा समिति के अध्यक्ष ठा. मानसिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि “गौमाता की सेवा के बिना हमारा कल्याण संभव नहीं है। गोवर्धन पूजा का संदेश गौ वंश के संरक्षण को मजबूत करने का है, और हम प्रतिवर्ष इस दिशा में संकल्पबद्ध हैं।” उन्होंने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।समिति के मंत्री/सचिव एडवोकेट राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि यह आयोजन समिति के समस्त पदाधिकारियों, कार्यकारिणी एवं भक्तगणों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा, “अन्नकूट महोत्सव के साथ गौ माताओं को हरा चारा खिलाना हमारी प्राथमिकता रहा, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी प्रसारित हुआ।” वहीं, समिति के वरिष्ठ सदस्य सुरेश चंद गुप्ता ने कार्यक्रम की सफलता का श्रेय भक्तों की सक्रिय सहभागिता को देते हुए गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट महोत्सव की हार्दिक बधाई दी।शनि सेवा समिति के पंजीकृत सदस्यों ने इस अवसर पर दीपावली एवं गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में शनि मंदिर परिसर में सजावट एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आयोजित की गईं, जो भक्तों को आकर्षित करने वाली रहीं। समिति ने सभी आमंत्रित अतिथियों एवं भक्तों के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा आगामी वर्षों में ऐसे आयोजनों को और भव्य बनाने का संकल्प लिया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *