नोएडा, 31 मार्च।
राजस्थान कल्याण परिषद् नोएडा द्वारा सोमवार को गणगौर महोत्सव बङी धूमधाम से सनातन धर्म मंदिर सैक्टर – 19 में मनाया गया। गणगौर राजस्थान में महिलाओं द्वारा मनाया जाने वाला एक प्रमुख लोक पर्व है। जिसमें विवाहित महिलाओं द्वारा अपने परिवार की मंगल कामना एवं पति की लंबी आयु के लिए गणगौर स्थापना कर पूजा की जाती है।
पार्वती को गणगौर प्रतिरूप व शिव को ईशर प्रतिरूप में पूजा की जाती है। गणगौर ईशर की पूजा होली दहन के अगले दिन से शुरू करके, सोलह दिनों तक महिलाएं सुबह सुबह पूजन करती हैं। कुंवारी लड़कियां भी अच्छा वर एवं अच्छा ससुराल मिले इसके लिए सोलह दिनों तक विधि विधान से गणगौर ईशर का पूजन करती हैं। आज विधिविधान से पूजा करके गणगौर को अगले साल तक ख़ुशहाली लाने के लिए विदा किया गया। आज विदाई समारोह में गणगौर की शोभायात्रा मंदिर प्राँगण में निकाली गयी।
शोभा यात्रा के बाद भजन संध्या का आयोजन भी किया गया जिसमें में प्रसिद्ध भजन गायक राजेश खण्डेलवाल एवं के सी गुप्ता द्वारा सुंदर सुंदर भजनों द्वारा श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया गया। भजन संध्या के बाद सभी को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में नोएडा के गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिनमें राजस्थान कल्याण परिषद् के निवर्तमान अध्यक्ष जुगल किशोर भारती, गणगौर कार्यक्रम के संयोजक दिनेश माहेश्वरी, रंजू माथुर एवं डॉ लीना चौहान अन्य गणमान्य लोगों में जि पी केडिया, अनिल अग्रवाल, अंजनी सर्राफ, ओ पी बंसल, प्रकाश ईनाणी, महेंद्र शाह, प्रदीप बजाज, अरविंद बैद, वि एन पारीक, जीवन जैन, अनिल जैन, पवन शर्मा, निशु गुप्ता, शांति लाल सुराना, मंजू केडिया, पारुल माहेश्वरी, सरिता गुप्ता, निशि अग्रवाल, वर्षा भारती, अनुराधा बैद, रंजना सोनी सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।