ग्रेटर नोएडा। नोएडा खबर डॉट कॉम)
ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट में बढ़ती आबादी की जलापूर्ति जरूरतों को पूरा करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने चार नए भूमिगत जलाशयों (यूजीआर) के निर्माण की शुरुआत की है। ये जलाशय टेकजोन-फोर, सेक्टर-2, सेक्टर-3 और ईटा-2 में बनाए जा रहे हैं, जिनसे क्षेत्र में भूजल और गंगाजल मिश्रित पानी की आपूर्ति बेहतर होगी।
प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर जल विभाग इन जलाशयों का निर्माण कार्य तेजी से कर रहा है। जल विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे तीन जलाशय इस साल के अंत तक तैयार हो जाएंगे। इनमें टेकजोन-फोर में 10,000 केएलडी, सेक्टर-2 में 6,000 केएलडी और सेक्टर-3 में 3,000 केएलडी क्षमता के जलाशय शामिल हैं। इसके अलावा, सेक्टर ईटा-2 में 1,500 केएलडी क्षमता का एक और यूजीआर बनाया जा रहा है, जो भी 2025 के अंत तक पूरा होगा।
टेकजोन-फोर का यूजीआर आसपास की 19 सोसाइटियों और संस्थानों, जैसे हिमालया प्राइड, चेरी काउंटी, फ्यूजन होम्स, ग्रीन आर्क, जेएम फ्लोरेंस, निराला एस्टेट, गौर सौंदर्यम आदि को पानी की आपूर्ति करेगा। सेक्टर-2 का यूजीआर ब्लॉक ए, बी, सी, डी, ई, एफ और इरोज संपूर्णनम, निराला जैसी सोसाइटियों को लाभ देगा। वहीं, सेक्टर-3 का यूजीआर जनता फ्लैट्स और ब्लॉक ए, बी, सी, डी में जलापूर्ति सुनिश्चित करेगा। ईटा-2 का यूजीआर आसपास के रिहायशी इलाकों में पानी की उपलब्धता को और बेहतर बनाएगा।प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने कहा कि जल विभाग को यूजीआर निर्माण समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि सेक्टरों और सोसाइटियों में जलापूर्ति को और बेहतर किया जा सके।