नोएडा, 15 मार्च।
होली के रंगों और उमंग के बीच सेक्टर 137 स्थित इको सिटी के निवासियों ने एक अनोखे अंदाज में इस उत्सव को मनाया। सोसायटी के क्लब हाउस में एक भव्य हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें हास्य और व्यंग्य से भरपूर कविताओं ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस यादगार आयोजन का संयोजन एवं संचालन प्रसिद्ध हास्य कवि विनोद पाण्डेय ने किया। मंच पर काव्य पाठ करने वाले कवियों में दीपक गुप्ता, विष्णु सैनी, विनय विनम्र, प्रीति त्रिपाठी एवं युवा कवि कुलदीप बरतरिया शामिल रहे। सभी कवियों ने अपनी हास्य और व्यंग्य रचनाओं से ऐसा समां बांधा कि श्रोताओं की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही थी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी श्री सुशील जैन जी उपस्थित रहे, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन की शोभा बढ़ाई। विशिष्ट अतिथियों में वरिष्ठ समाजसेवी पुष्कर चंदना (सपत्नीक),अभय पाण्डेय एवं सूर्य बाजपेई (जो होम्स 121 के पदाधिकारी हैं) और डॉ. अरुण मित्तल (प्रसिद्ध कवि एवं प्रोफेसर) ने भी भाग लिया और कविताओं का भरपूर आनंद उठाया।
इस आयोजन को सफल बनाने में सोसायटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिनमें दीक्षा जोशी, राजीव केंतल, विष्णु सैनी, पारस, ओमदत्त और पंकज अग्रवाल का विशेष योगदान रहा। उनकी सक्रिय सहभागिता और बेहतर प्रबंधन के कारण कार्यक्रम सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ और सभी ने हास्य रस का भरपूर आनंद लिया।
इस अवसर पर सोसायटी के निवासियों ने न सिर्फ हास्य कविताओं का आनंद लिया, बल्कि होली के इस उल्लासमय माहौल में सामाजिक समरसता और मेल-जोल को भी और अधिक प्रगाढ़ किया। आयोजन समिति ने इसे एक सफल कार्यक्रम बताते हुए भविष्य में भी ऐसे सांस्कृतिक आयोजन करने का संकल्प लिया।