नोएडा के आरटीआई एक्टिविस्ट अमित गुप्ता के सवालों से खुलासा: दिल्ली-एनसीआर में हवा साफ करने के लिए हो रहे हैं गम्भीर प्रयास
ग्रेटर नोएडा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 25 हजार के इनामी बदमाश दानिश के साथ मुठभेड़, पैर में गोली लगी
कांग्रेस नेता धीरेंद्र प्रताप ने हर की पैड़ी हरिद्वार में अंकिता भंडारी की याद में किया दीपदान; उत्तराखंड बंद की सफलता पर जनता का आभार
गौतमबुद्ध नगर: आम आदमी पार्टी ने किया प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ मोदी सरकार की चुप्पी पर सवाल
दिल्ली: एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सिग्नलिंग केबल चोरी से ट्रेनें प्रभावित, यशोभूमि से न्यू दिल्ली तक सीमित गति से चल रही सेवाएं

नोएडा: लिव-इन पार्टनर ने चाकू मारकर की साउथ कोरियन युवक की हत्या, आरोपी महिला गिरफ्तार

-शराब पार्टी के दौरान हुआ विवाद घातक, मणिपुर की युवती पर हत्या का आरोप

नोएडा,(नोएडा खबर डॉट कॉम)

सेक्टर-150 स्थित एटीएस पायस हाइडवेज सोसायटी में एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है। साउथ कोरिया के नागरिक डक ही युह (पिता ह्वा योंग युह, मूल पता: आरएम 101, ब्लॉक 1, समजोंग एपीटी, चेओंगजू सिटी, साउथ कोरिया) की उसके लिव-इन पार्टनर द्वारा चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का वर्तमान पता एटीएस पायस हाइडवेज, सेक्टर-150, थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र था।

एडीसीपी सुधीर कुमार के अनुसार रविवार यानी 4 जनवरी 2026 को जीआईएमएस अस्पताल से मेमो प्राप्त हुआ कि उक्त व्यक्ति को मृत अवस्था में भर्ती कराया गया है। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि मणिपुर निवासी लुंजेना पमाई (पिता कंचन गथाई, मूल पता: थांगल, पीएस खौपुम, जिला बिशनुपुर, मणिपुर) ही उसे अस्पताल लाई थी।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों काफी समय से लिव-इन रिलेशनशिप में साथ रह रहे थे।प्रारंभिक जांच से पता चला है कि घटना के समय फ्लैट में शराब पार्टी चल रही थी। दोनों ने शराब का सेवन किया था और किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी महिला लुंजेना पमाई ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर डक ही युह की हत्या कर दी। मृतक शराब पीकर अक्सर मारपीट करता था, जिससे परेशान होकर यह कदम उठाया गया लगता है।

एडीसीपी ने बताया, “मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना नॉलेज पार्क पर तत्काल हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी महिला को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे गहन पूछताछ की जा रही है ताकि हत्या के सटीक कारण और अन्य पहलुओं का पता लगाया जा सके। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।”यह घटना लिव-इन रिलेशनशिप में बढ़ते विवादों की ओर इशारा करती है। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही पूरी रिपोर्ट सामने आएगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *