नोएडा में पुलिस मुठभेड़: दो शातिर चोर गिरफ्तार, एक घायल, अवैध हथियार और चोरी का सामान बरामद

नोएडा। (नोएडा खबर डॉट कॉम)
गौतमबुद्धनगर के थाना सेक्टर-49 पुलिस ने सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन के पास चेकिंग के दौरान दो शातिर चोरों के साथ मुठभेड़ में एक को घायल कर गिरफ्तार किया, जबकि दूसरे को घेराबंदी कर पकड़ा। इस कार्रवाई में पुलिस ने अवैध तमंचा, चोरी का मोबाइल, मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद किया।

एडीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला के अनुसार, 30 जुलाई 2025 को सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन के नीचे बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया गया। दोनों ने मोटरसाइकिल को तेजी से मोड़कर भागने की कोशिश की। पीछा करने पर उनकी बाइक सेक्टर-50 के पास फिसलकर गिर गई। अपने को घिरता देख, बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश, गौरव (26 वर्ष), के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। उसे अस्पताल भेजा गया। दूसरे बदमाश, सौरभ (20 वर्ष), को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। दोनों का मूल पता ग्राम भूड़, थाना कोतवाली देहात, जिला बुलंदशहर है और वर्तमान में वे नोएडा के सेक्टर-24 के ग्राम मोरना में रहते हैं।बरामद सामान:

  • गौरव के कब्जे से: एक अवैध तमंचा (.315 बोर), एक जिंदा और एक खोखा कारतूस, 3400 रुपये नगद, एक चोरी का सैमसंग मोबाइल।
  • सौरभ के कब्जे से: 15 स्टील की पानी की टोंटियां, 3100 रुपये नगद, और घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर UP 16 EL 3334)।

पंजीकृत मुकदमे: घटना के संबंध में थाना सेक्टर-49 में निम्नलिखित धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं:

  1. मु.अ.सं. 0230/2025, धारा 305(ए) बीएनएस
  2. मु.अ.सं. 0199/2025, धारा 304(2) बीएनएस
  3. मु.अ.सं. 0156/2025, धारा 305(ए) बीएनएस

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास:

  • गौरव: नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न थानों में चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट के तहत 10 मुकदमे दर्ज हैं।
  • सौरभ: चोरी, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत 5 मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अनुसार, दोनों अभियुक्त शातिर चोर हैं और इनके खिलाफ नोएडा के विभिन्न थानों में लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *