नोएडा। (नोएडा खबर डॉट कॉम)
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के सामाजिक न्याय के विचारों को आगे बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पिछड़ा वर्ग विभाग ने सलाहकार परिषद का गठन किया है। इस परिषद में नोएडा महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रामकुमार तंवर को सदस्य नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति से नोएडा के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है, और बधाई देने के लिए कांग्रेसियों का तांता लग गया।
AICC पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जयहिंद ने इस सलाहकार परिषद का गठन पिछड़ा वर्ग से जुड़े मुद्दों और सवालों पर संघर्ष करने के लिए किया है। रामकुमार तंवर ने इस अवसर पर पार्टी के केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा, “पार्टी ने मुझे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर जो भरोसा जताया है, उसे मैं तन, मन और धन से निभाऊंगा। कांग्रेस पार्टी ने मुझे कई बार अहम जिम्मेदारियां सौंपकर मेरा मान बढ़ाया है, और मैं हमेशा पार्टी और इसके नेतृत्व का आभारी रहूंगा।”इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और पीसीसी सदस्य रिजवान चौधरी, वरिष्ठ नेता हरेंद्र शर्मा, जिला कांग्रेस महासचिव आरके प्रथम, सचिव तनवीर अहमद, महासचिव रूबी चौहान, नेता जितेंद्र चौधरी, अवनीश तंवर, और नेत्री शिखा मिश्रा सहित दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रामकुमार तंवर को बधाई दी। यह नियुक्ति नोएडा में कांग्रेस पार्टी की सक्रियता और पिछड़ा वर्ग के मुद्दों को उठाने में तंवर की भूमिका को और मजबूत करेगी।