गौतमबुद्ध नगर: नेहरू जयंती पर कांग्रेस कार्यालय में पुष्पांजलि, पंचायत चुनाव व एसआईआर अभियान पर जिला कार्यकारिणी बैठक

ग्रेटर नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
जिला कांग्रेस कैम्प कार्यालय बिसरख में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर शुक्रवार को पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने की तथा संचालन संगठन प्रभारी महासचिव मुकेश शर्मा ने किया।

पुष्पांजलि के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने नेहरू को याद करते हुए कहा कि नेहरू जी का सपना समावेशी, सौहार्दपूर्ण व प्रगतिशील भारत था। उन्होंने कहा, “भारत माता की असली जय तब होगी जब किसान, जवान, महिला, मजदूर, दलित, आदिवासी, पिछड़ा, अल्पसंख्यक व हर भारतीय की जय हो।”

कार्यकारिणी बैठक में दीपक भाटी चोटीवाला ने पदाधिकारियों को आगामी पंचायत चुनाव के लिए ग्राम-बूथ स्तर पर मजबूत कार्यकर्ता तैयार करने, कमियां दूर करने व संघर्ष की रणनीति बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुख्यालय के निर्देशों, स्थानीय मुद्दों पर आंदोलन व संगठन को चाक-चौबंद बनाने में सभी जुटे हैं। मंडल-बूथ स्तर पर मजबूत संगठन खड़ा हो चुका है। कार्यकर्ता स्थानीय मुद्दों पर आवाज बुलंद करें, शासन-प्रशासन को सचेत रखें व जनता की परेशानियां दूर करने में मदद करें।

भारत निर्वाचन आयोग के एसआईआर अभियान में सभी कांग्रेस बीएलए सजग रहें, बूथवार किसी गड़बड़ी को न होने दें।कार्यक्रम में मुकेश शर्मा, सूबेदार सतपाल सिंह, नीरज लोहिया, धर्म सिंह बाल्मीकि, किशन शर्मा, महाराज सिंह नागर, कपिल भाटी, हरेन्द्र शर्मा, आर० के० प्रथम, चरण सिंह, रमेश यादव, देवेश चौधरी, सुबोध भट्ट, ओमकार राणा, तनवीर अहमद, अरुण भाटी, सुमित अत्री, अमित कुमार, मोहित पंडित, बिन्नू नेता जी, रमा नैय्यर, तनु सिंह, विपिन त्यागी, वीरेंद्र सिंह, गजन प्रधान, प्रिंस भाटी, रमेश जीनवाल, ओमप्रकाश दीक्षित, डॉ० जयवीर पांचाल, दुष्यंत नागर, रिज़वान चौधरी, गौतम सिंह, रमा नैयर, कैलाश बंसल, पुनीत मावी, दयानन्द नागर, हरेंद्र शर्मा, सचिन शर्मा, सचिन जीनवाल, अरविन्द रेक्सवाल, विजय नागर, धर्मवीर प्रधान, अक्षय कोरी, चंद्रशेखर वर्मा, गौरव वसिष्ठ, इंद्रेश कुमार, धीरे सिंह, सचिन भाटी, यश भाटी, मेहर चंद, गौरव लोहिया, जयवीर सिंह एडवोकेट, पवन भाटी एडवोकेट, संदीप भाटी, अंकित लोहिया, सौरभ चेची, हरकेश चौधरी, अजय अत्री सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *