नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी
नोएडा पंजाबी समाज ने गौतमबुद्धनगर जिले की राजनीति में मांगी भागीदारी, 2027 विधानसभा चुनाव पर नजर: विपिन मल्हन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही दिल की बात
मायावती का पैतृक गांव बादलपुर: गौतम बुद्ध नगर में तीनो विधानसभा में बसपा की बैठकें, बहुजन समाज को जोड़ने का मौका
नोएडा: प्राधिकरण की वादाखिलाफी के खिलाफ किसानों ने डीसीपी को सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग

नोएडा में स्ट्रीट डॉग्स के फ़ोटो RWA और AOA को कराने होंगे, नोएडा प्राधिकरण ने तैयार किया प्लान

-फीड्स पॉइंट भी बताने होंगे

नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम. की अध्यक्षता में मा. उच्चतम न्यायालय के सुओ मोटो रिट पिटीशन (सिविल) नं. 5/2025 के अनुपालन में स्ट्रे डॉग्स के प्रबंधन हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय कुमार खत्री, महाप्रबंधक एस.पी. सिंह, ए.के. अरोड़ा, जन स्वास्थ्य विभाग के इंदु प्रकाश, परियोजना अभियंता गौरव बंसल और आर.के. शर्मा शामिल रहे।
स्ट्रे डॉग्स के लिए प्रमुख निर्देश:सर्वेक्षण:
सभी RWA/AOA को पत्र द्वारा निर्देशित किया गया कि वे अपनी सोसाइटी/सेक्टर में अनस्टरलाइज्ड स्ट्रे डॉग्स की फोटो सहित रिपोर्ट तैयार करें। नसबंदी वाले कुत्तों के कानों पर V-नॉच चिह्न से उनकी पहचान होगी।
डॉग शेल्टर:
काटने वाले, रेबीज प्रभावित या आक्रामक कुत्तों के लिए जन स्वास्थ्य विभाग को दो नए डॉग शेल्टर बनाने और संचालन हेतु एजेंसी चयन के लिए RFP आमंत्रित करने के आदेश।
अंतरिम व्यवस्था:
नए शेल्टर बनने तक वर्तमान एजेंसी के माध्यम से आक्रामक/रेबीज प्रभावित कुत्तों को एनिमल हॉस्पिटल/शेल्टर में स्थानांतरित करने का निर्देश।
NGO सर्वे:
स्टरलाइज्ड/अनस्टरलाइज्ड और आक्रामक कुत्तों का सेक्टर व ग्रामवार बेसलाइन सर्वे NGO के सहयोग से कराने का निर्णय।
शिकायत निवारण:
स्ट्रे डॉग्स से संबंधित शिकायतें/सुझाव कॉल सेंटर नंबर 0120-2425025 पर दर्ज होंगे और अलग टोल-फ्री नंबर जारी करने का आदेश।
फीडिंग पॉइंट्स:
निवासियों और RWA/AOA के सहयोग से फीडिंग पॉइंट्स का निर्माण और वर्तमान फीडिंग पॉइंट्स का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश।
वैक्सिनेशन: दो कार्यरत एजेंसियों के माध्यम से सभी स्ट्रे डॉग्स का शेड्यूल के अनुसार एंटी-रेबीज वैक्सिनेशन और रिकॉर्ड रखरखाव सुनिश्चित होगा।

गौवंश की सुरक्षा: ताजेवाला/हथनी कुंड बैराज से यमुना नदी में 3 लाख क्यूसेक से अधिक जल प्रवाह के कारण 02 सितंबर 2025 को नौएडा में यमुना का जलस्तर पुस्ता तक पहुंचने की संभावना है। इसके चलते यमुना डूब क्षेत्र के सभी गौवंश को आज ही सेक्टर-135 के ग्रीन बेल्ट में स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां उनकी देखभाल और खान-पान की पूरी व्यवस्था की गई है।नौएडा प्राधिकरण ने इन उपायों के माध्यम से स्ट्रे डॉग्स और गौवंश की सुरक्षा व प्रबंधन के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *