नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व नोएडा विधायक पंकज सिंह ने सोमवार को नोएडा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों से मुलाकात की। उन्होंने बिशनपुरा, हजरतपुर वाजिदपुर और नवादा के बारात घरों में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। जनसंवाद में ग्रामीणों ने पानी और सीवर की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।
विधायक पंकज सिंह ने संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निर्देश दिए और आश्वासन दिया कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जाएगा।कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पंकज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश व प्रदेश में हो रहे चहुंमुखी विकास और लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने हाल ही में नोएडा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ड्रोन फैक्ट्री के उद्घाटन का जिक्र किया, जिससे नोएडा की वैश्विक पहचान मजबूत होगी।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहा है। भारतीय युवा अपनी तकनीकी दक्षता से विश्व स्तरीय रक्षा उपकरण बना रहे हैं। उत्तर प्रदेश में ब्रह्मोस से लेकर ड्रोन तक के निर्माण से युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं।
उन्होंने नोएडा वासियों से स्वदेशी उत्पाद अपनाने का आह्वान किया, इसे भारत की वास्तविक शक्ति बताते हुए। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष महेश चौहान, अमित त्यागी, बिजेंद्र मुंशी, डिंपल आनंद, गणेश जाटव, उमेश त्यागी, महेश अवाना, ओमवीर अवाना, सत्यनारायण महावर, भूपेश चौधरी, अशोक मिश्रा, रिंकू नंबरदार, सुनील भाटी, अजय यादव, बबलू यादव, दीपक शर्मा, मनोज चौहान, लक्ष्मण शर्मा, अनुज प्रधान, विपुल शर्मा, अमित नागपाल, सोनू राणा, रवि यादव, सुभाष, बलेश यादव, सुरेंद्र चौधरी, लोकेश यादव, लक्ष्मण प्रधान, रवि शर्मा, तेजपाल यादव, वीर सिंह, महेंद्र सिंह, विनोद शर्मा, नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी और स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।