ग्रेटर नोएडा, 20 मार्च।
किसान सभा ने गुरुवार को पतवाडी गांव में एक किसान की आबादी को ध्वस्त होने से बचाया । इसके बाद प्राधिकरण से निस्तारण का आश्वासन मिला है।
किसान सभा के जिलाध्यक्ष डॉ रूपेश वर्मा ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर के पतवाडी गांव निवासी राजेंद्र यादव की आबादी पर प्राधिकरण द्वारा तोड़फोड़ की खबर सुनते ही किसान सभा के सैकड़ों कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और प्राधिकरण की कार्रवाई को रोकते हुए, आबादी को ध्वस्त होने से बचा लिया।
उन्होंने बताया कि यहां राजेंद्र यादव की वर्ष 2011 से पहले से ही आबादी बनी हैं, और उनकी आबादी की सुनवाई पूर्ण हो चुकी है। बावजूद इसके, प्राधिकरण के कुछ अधिकारियों ने उक्त भूमि को आवासीय प्लॉटों के रूप में आवंटित कर दिया और कब्जा दिलाने के उद्देश्य से तोड़फोड़ के आदेश जारी कर दिए। जैसे ही किसान सभा को इस कार्रवाई की जानकारी मिली, सैकड़ो कार्यकर्ता तुरंत मौके पर पहुंचे और प्रशासन को पीछे हटना पड़ा। प्राधिकरण के अधिकारियों से वार्ता के बाद उन्होंने निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
सभा को संबोधित करते हुए संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा,
हमारी एकता ही हमारे हक की रक्षा करेगी। हमें हर तोड़फोड़ की नापाक कोशिश को विफल करने के लिए एकजुट रहना होगा।
किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ. रुपेश वर्मा ने कहा,
व्यक्तिगत स्वार्थ किसी भी संगठन की प्रगति में सबसे बड़ी बाधा है। हमें जातिवाद और स्वार्थ से ऊपर उठकर सही मुद्दों पर संघर्ष करना होगा।
गबरी मुखिया (उपाध्यक्ष, किसान सभा) ने कहा,पिछले तीन वर्षों में किसान सभा की सक्रियता के कारण प्राधिकरण कोई भी आबादी तोड़ने में असफल रहा है। जल्दी ही आबादी निस्तारण को लेकर ठोस नतीजे सामने आएंगे।
जिला महासचिव जगबीर नंबरदार ने कहा कि किसान सभा ने अब तक 834 मामलों की सुनवाई करवाई है और प्राधिकरण को औपचारिकताओं को पूरा करने का दबाव डाला है।
आंदोलन की रणनीति
किसान सभा के वरिष्ठ नेता अजब सिंह नेताजी ने बताया कि
“माननीय मुख्यमंत्री के 8 मार्च को गौतम बुद्ध नगर आगमन पर प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि 20 मार्च से पहले हाई पावर कमेटी की सिफारिशों के अनुसार बैठक आयोजित की जाएगी। अब 21 मार्च को जिलाधिकारी एवं प्राधिकरण के शीर्ष अधिकारियों के साथ वार्ता होगी।
प्रदर्शन में शामिल प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता
इस मौके पर वीर सिंह नागर, डॉ. रुपेश वर्मा, जगबीर नंबरदार, अजब सिंह भाटी, सतीश यादव, यतेंद्र मैनेजर, सुशील, मुकेश, डॉ. जगदीश, निशांत रावल, तेजपाल रावल, सुरेश यादव, विजय यादव, मनोज यादव, अंकित यादव, मुकुल यादव, ब्रह्म सिंह यादव, एमपी यादव, निरंकार प्रधान, अशोक आर्य, गबरी मुखिया, मोनू मुखिया, नरेश नागर, बाबा करतार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। किसान सभा ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक आबादी निस्तारण नहीं होता, कोई भी तोड़फोड़ नहीं होने दी जाएगी।